जयपुर के मानसरोवर इलाके में बीते दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक निजी महिला कालेज में सोमवार को पवर्तारोहण प्रशिक्षण शिविर के दौरान छठे माले से एक युवती की गिर जाने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मुताबिक कि कालेज में पर्वतारोहण प्रशिक्षण का शिविर लगा हुआ था। छात्राएं कालेज भवन की छठी मंजिल से रस्से के माध्यम से नीचे उतरने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। तभी एक छात्रा का हाथ फिसल गया और वह सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी। हादसे से कुछ क्षण बाद ही छात्रा की मौत हो गई।
इस छात्रा के पिता पहाड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग दे रहे थे। ट्रेनिंगकॉलेज की बिल्डिंग पर रस्सी के सहारे चढ़ने का प्रयास कर रही थी। और जैसे ही वो छठी मंजिल को क्रॉस करते हुए सातवीं मंजिल की ओर बढ़ी कि अचानक उसका हाथ फिसल गया और वो सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरीछात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
देखें- VIDEO
इस छात्रा के पिता पहाड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग दे रहे थे। ट्रेनिंगकॉलेज की बिल्डिंग पर रस्सी के सहारे चढ़ने का प्रयास कर रही थी। और जैसे ही वो छठी मंजिल को क्रॉस करते हुए सातवीं मंजिल की ओर बढ़ी कि अचानक उसका हाथ फिसल गया और वो सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरीछात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
देखें- VIDEO