नीमकाथाना : राजकीय कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित व स्नातकोत्तर के विषयों को राजकीय करने की मांग को लेकर शनिवार को छात्रा संघ अध्यक्षा कविता नेहरा के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य एस.एन मीना को आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया।
छात्राओं की मांग है, कि महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से स्नातक स्तर पर अंग्रेजी व भूगोल तथा स्नातकोत्तर में अंग्रेजी व भूगोल विषय स्ववित्तपोषित योजना अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं। कॉलेज में करीब 2200 छात्राएं अध्ययनरत हैं जिसमें ग्रामीण अंचल से छात्राएं यहां अध्यन करने आती हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अर्थाभाव से पाठ्यक्रमों का अध्ययन रूचि होते हुए भी नहीं कर पाती हैं।
छात्राओं की मांग है कि कॉलेज में SFS हटाकर राजकीय किया जाए ज्ञापन देने वालों में सुनीता मेहरा, पायल, उषा चौधरी, सुरिता कुमारी, प्रेरणा यादव, रेनू बायल सहित अनेक छात्राएं सम्लित थी।
छात्राओं की मांग है, कि महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से स्नातक स्तर पर अंग्रेजी व भूगोल तथा स्नातकोत्तर में अंग्रेजी व भूगोल विषय स्ववित्तपोषित योजना अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं। कॉलेज में करीब 2200 छात्राएं अध्ययनरत हैं जिसमें ग्रामीण अंचल से छात्राएं यहां अध्यन करने आती हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अर्थाभाव से पाठ्यक्रमों का अध्ययन रूचि होते हुए भी नहीं कर पाती हैं।
छात्राओं की मांग है कि कॉलेज में SFS हटाकर राजकीय किया जाए ज्ञापन देने वालों में सुनीता मेहरा, पायल, उषा चौधरी, सुरिता कुमारी, प्रेरणा यादव, रेनू बायल सहित अनेक छात्राएं सम्लित थी।