श्रीमाधोपुर: गांवनांगल (नाथूसर) में पिछली साल आठ जनवरी 2016 की रात को तोड़ी गई पुरानी हवेली की तिजोरी से लाखो का गहना चोरी हो गया था। पुलिस ने उसी वक्त मामले पर रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने अब इस मामले में बड़ी सफलता हासल की है। पुरानी हवेली में तिजोरी तोड़कर लाखों के सोने चांदी के गहने चोरी के मामले में फरार एक और इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
आठ जनवरी 2016 को तोड़े गए तिजोरी के ताले।
source- google images
पुलिस ने अब इसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस ने इस मामले पर बताया कि आरोपी नयाबास-नीमकाथाना निवासी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू मीणा पुत्र मालीराम मीणा है। ओमप्रकाश पर भी सीकर एसपी ने दो हजार रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था। गौरतलब है कि पिछले साल नांगल निवासी सांवरमल गर्ग की पुरानी हवेली के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर हवेली के अंदर घुसे। हवेली के कमरे में रखी पांच क्विंटल वजनी तिजोरी के दर्जनभर ताले तोड़कर चोर करीब 70 तोला सोने के गहने करीब तीन किलो चांदी के गहने चोरी कर फरार हो गए थे।
देश दुनिया के साथ साथ पढ़िए नीमकाथाना की हर बड़ी खबर केवल नीमकाथानान्यूज़.इन पर।
हम लाये हैं आपके नीमकाथाना शहर की एकमात्र लाइव न्यूज़ वेबसाइट जो आपको रखे अप टू डेट।
Note- symbolic Photo source- google images |
source- google images
पुलिस ने अब इसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस ने इस मामले पर बताया कि आरोपी नयाबास-नीमकाथाना निवासी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू मीणा पुत्र मालीराम मीणा है। ओमप्रकाश पर भी सीकर एसपी ने दो हजार रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था। गौरतलब है कि पिछले साल नांगल निवासी सांवरमल गर्ग की पुरानी हवेली के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर हवेली के अंदर घुसे। हवेली के कमरे में रखी पांच क्विंटल वजनी तिजोरी के दर्जनभर ताले तोड़कर चोर करीब 70 तोला सोने के गहने करीब तीन किलो चांदी के गहने चोरी कर फरार हो गए थे।
देश दुनिया के साथ साथ पढ़िए नीमकाथाना की हर बड़ी खबर केवल नीमकाथानान्यूज़.इन पर।
हम लाये हैं आपके नीमकाथाना शहर की एकमात्र लाइव न्यूज़ वेबसाइट जो आपको रखे अप टू डेट।