नीमकाथाना: रविवार को आगवाड़ी रेलवे फाटक पर एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी जिस वजह से उसने ये कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार मृतका का नाम कमलेश (40 ) है, और वह सिरोही के लालचौक की रहने वाली थी। महिला सुबह बिना किसी को सूचित किये घर से निकली थी। दोपहर को फुलेरा-रेवाड़ी ट्रेन के आगे कूद गई।
सदर पुलिस ने महिला के शव को कपिल अस्पताल लेकर आई। मृतका के पास दो दिन पुरानी जयपुर एस.एम.एस अस्पताल की आउटडोर पर्ची थी। उसी पर्ची के तहत महिला की पहचान हो सकी। पुलिस ने तफ्तीश के लिए जयपुर एसएमएस में फोन किया। वहां से उसके पति पूरण के सम्पर्क नंबर मिले।
पुलिस ने इसको सुचना घर वालो को दी तब परिजन भी मौके पर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। कमलेश कई दिनों से बीमार चल रही थी। कमलेश का पति पूरण भी बीमार रहता है। पुरण के चार बेटियां हैं। बेटे की भी डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी।
source- google images
पुलिस के अनुसार मृतका का नाम कमलेश (40 ) है, और वह सिरोही के लालचौक की रहने वाली थी। महिला सुबह बिना किसी को सूचित किये घर से निकली थी। दोपहर को फुलेरा-रेवाड़ी ट्रेन के आगे कूद गई।
सदर पुलिस ने महिला के शव को कपिल अस्पताल लेकर आई। मृतका के पास दो दिन पुरानी जयपुर एस.एम.एस अस्पताल की आउटडोर पर्ची थी। उसी पर्ची के तहत महिला की पहचान हो सकी। पुलिस ने तफ्तीश के लिए जयपुर एसएमएस में फोन किया। वहां से उसके पति पूरण के सम्पर्क नंबर मिले।
पुलिस ने इसको सुचना घर वालो को दी तब परिजन भी मौके पर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। कमलेश कई दिनों से बीमार चल रही थी। कमलेश का पति पूरण भी बीमार रहता है। पुरण के चार बेटियां हैं। बेटे की भी डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी।