सीकर व झुंझुनू जिले के महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की B.ed प्रथम वर्ष की परीक्षा जुलाई - अगस्त में शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक रणजीत बुडानिया ने बताया कि इसकी B.ed परीक्षाओ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वही B.ed प्रथम व द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा यूनिवर्सिटी प्राइवेट परीक्षा 18 जुलाई 2017 से स्टार्ट होनी हैं। वहीं एमएड, एलएलएलएम, पीजीडीसीए, एमएससी आईटी के तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होंगी। एग्जाम का टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाल दिया गया है जिसकी दायरे लिंक हम निचे दे रहें हैं।
Examination सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी एग्जाम का टाइम टेबल होगा इसे डाउनलोड कर लें
हम आपको निचे बीएड का टाइम टेबल दिखा रहें है।
देश दुनिया के साथ साथ पढ़िए नीमकाथाना की हर बड़ी खबर केवल नीमकाथानान्यूज़.इन पर।
हम लाये हैं आपके नीमकाथाना शहर की एकमात्र लाइव न्यूज़ वेबसाइट जो आपको रखे अप टू डेट।
source- google images
यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं का टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें।
सबसे पहले uniraj की ऑफिसियल वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर विजिट करें।
या फिर आप यहाँ से भी डिटरेक्ट वेबसाइट के टाइम टेबल पेज पर जा सकतें हैं - https://www.uniraj.ac.in/Time Table
वेबसाइट पर जाने के बाद Quick Links में आपको Examination सेलेक्ट करना है।Examination सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी एग्जाम का टाइम टेबल होगा इसे डाउनलोड कर लें
हम आपको निचे बीएड का टाइम टेबल दिखा रहें है।
source- google images
source- google images
हम लाये हैं आपके नीमकाथाना शहर की एकमात्र लाइव न्यूज़ वेबसाइट जो आपको रखे अप टू डेट।