B.Ed की परीक्षा इसी महीने में होंगी शुरू।

0
 सीकर व झुंझुनू जिले के महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की B.ed प्रथम वर्ष की परीक्षा जुलाई - अगस्त  में शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक रणजीत बुडानिया ने बताया कि इसकी B.ed परीक्षाओ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  वही B.ed प्रथम व द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा यूनिवर्सिटी प्राइवेट परीक्षा 18 जुलाई 2017  से स्टार्ट होनी हैं। वहीं एमएड, एलएलएलएम, पीजीडीसीए, एमएससी आईटी के तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होंगी। एग्जाम का टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाल दिया गया है जिसकी दायरे लिंक हम निचे दे रहें हैं।

B.Ed की परीक्षा इसी महीने में होंगी शुरू।
                                                  source- google images

यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं का टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें। 

सबसे पहले uniraj की ऑफिसियल वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर विजिट करें। 
या फिर आप यहाँ से भी डिटरेक्ट वेबसाइट के टाइम टेबल पेज पर जा सकतें हैं - https://www.uniraj.ac.in/Time Table
 वेबसाइट पर जाने के बाद Quick Links में आपको Examination सेलेक्ट करना है।
Examination सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपकी एग्जाम का टाइम टेबल होगा इसे डाउनलोड कर लें

हम आपको निचे बीएड का टाइम टेबल दिखा रहें है।

source- google images
source- google images

देश दुनिया के साथ साथ पढ़िए नीमकाथाना की हर बड़ी खबर केवल नीमकाथानान्यूज़.इन पर। 
हम लाये हैं आपके नीमकाथाना शहर की एकमात्र लाइव न्यूज़ वेबसाइट जो आपको रखे अप टू डेट।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !