पप्पू की शरारत!
पप्पू: मास्टर जी एक सवाल पूछें? मास्टर जी: हाँ हाँ पूछो। पप्पू: हाथी को फ्रिज में कैसे रखेंगे? मास्टर जी: बेवकूफ, हाथी फ्रिज में नहीं जा सकता। पप्पू: मास्टर जी फ्रिज बहुत बड़ा है, पहले फ्रिज खोलेंगे और हाथी को अंदर डाल देंगे। पप्पू: एक सवाल और पूछूँ? मास्टर जी: हाँ हाँ पूछो? पप्पू: गधे को फ्रिज में कैसे रखेंगे? मास्टर जी: पहले फ्रिज खोलेंगे और गधे को उस में रख देंगे। पप्पू: गलत जवाब, पहले हाथी को बाहर करेंगे फिर गधे को फ्रिज में रखेंगे। पप्पू: एक सवाल और पूछूँ? मास्टर जी: हाँ हाँ पूछो। पप्पू: बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु एक जानवर नहीं आया। वो कौन था? मास्टर जी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह आता तो सभी को खा जाता। पप्पू: फिर गलत जवाब, गधा पार्टी में नहीं आया क्योंकि गधे को तो हमने फ्रिज में बंद कर दिया था। पप्पू: एक सवाल और पूछूँ? मास्टर जी (गुस्से से): बोल हरामजादे। पप्पू: रास्ते में एक नदी है जिसमें एक खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार करोगे? मास्टर जी: मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा। पप्पू: फिर गलत जवाब। मास्टर जी: हरामजादे, बोल कैसे? पप्पू: मास्टर जी इतनी जल्दी नाव कहाँ से आपको मिलेगी, तब तक तो आप नदी तैरकर भी पार कर लोगे। मास्टर जी: मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा? पप्पू: मास्टर जी, आप इतना डरते क्यों हो? आपको तो पता है कि सभी जीव-जन्तु बंदर की जन्मदिन की पार्टी में गए हुए हैं तो मगरमच्छ नदी में कैसे आ जाएगा? |