राज्य सरकार दो दशक बाद रेंजर के 70 और पांच साल बाद असिस्टेंट कंजर्वेटर आफ फारेस्ट (एसीएफ) के 70 पदों पर भर्ती करने जा रही है। सरकार ने तीन दिन पहले 26 जुलाई को ही प्रस्ताव बनाकर आरपीएससी को भेजा है। वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिहाज से रेंजर एवं एसीएफ महत्वपूर्ण माने जाते हैं। लेकिन दोनों के ही 60% से ज्यादा पद खाली हैं। गौरतलब है कि रेंजर की आखिरी भर्ती 1997 और एसीएफ की 2011 में की गई थी।
खाली पदों का आंकड़ा -
रेंजर खाली पद - 200
स्वीकृत पद - 258
मौजूदा पड़ा -58
इनमें से भी आधे से अधिक को एसीएफ में तब्दील करने की तैयारी।
एसीएफ खाली पद - 156
स्वीकृत पद - 268
मौजूदा पद - 112
इनमें से भी आधे पदों को जल्द ही उच्च पदों पर प्रमोशन होने की संभावना है।
source- google images
खाली पदों का आंकड़ा -
रेंजर खाली पद - 200
स्वीकृत पद - 258
मौजूदा पड़ा -58
इनमें से भी आधे से अधिक को एसीएफ में तब्दील करने की तैयारी।
एसीएफ खाली पद - 156
स्वीकृत पद - 268
मौजूदा पद - 112
इनमें से भी आधे पदों को जल्द ही उच्च पदों पर प्रमोशन होने की संभावना है।