नीमकाथाना: राजकीय S.N.K.P पीजी कॉलेज गुरुवार को पीजी
पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। पहली कटऑफ लिस्ट आने से कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों ने आना शुरू कर दिया है।
पीजी पाठ्यक्रमों की कटऑफ लिस्ट
राजकीय S.N.K.P पीजी कॉलेज में रही कटऑफ इस प्रकार है।
source- google images
पीजी पाठ्यक्रमों की कटऑफ लिस्ट
राजकीय S.N.K.P पीजी कॉलेज में रही कटऑफ इस प्रकार है।
- एमएससी केमेस्ट्री में 82.61 %
- एमकॉम में 59.74 %
- एमए में 65.38 %
- एमए ज्योग्राफी में जनरल 65.38 %, ओबीसी 63.92 %, एससी 61.79 %, एसटी 63.96 एवं पीएच 54.25%
- एमए हिंदी में जनरल 59.92%, ओबीसी 57.92%, एससी 55.13%, एसटी 56.08%, पीएच 45.71%
- एमए राजनीति विज्ञान में 64.25%, ओबीसी 60.21%, एससी 59.04%, एसटी 59.33%, पीएच 53.42%
- एमए इतिहास में जनरल 58.88%, ओबीसी 56.58%, एससी 51.72%, एसटी 54.25%, पीएच 52.17%
- एमकॉम एबीएसटी 59.74%, ओबीसी 48.08%, एससी 49.83%, एसटी 41.63%
- एमकॉम ईएएफएम में जनरल 58.92%, ओबीसी 52.42%, एससी 45.54%, एसटी 42.94 %
- एमएससी केमेस्ट्री में जनरल 82.61%, ओबीसी 79.33%, एससी 75.28%, एसटी 67.72 %
कॉलेज प्राचार्यप्रो. अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कटऑफ लिस्ट के साथ प्रतीक्षा में शामिल छात्रों की सूची भी जारी कर दी गई है।