श्रावण मास के पहली अच्छी बरसात कल हुई। श्रीमाधोपुर, फतेहपुर, खंडेला व रामगढ़ शेखावाटी में बदरा झूम के बरसे। जिससे किसानो के चेहरे खिल गए। कल हुई बरसात को अब तक की सबसे अच्छी बरसात बताया जा रहा है। तो वही इस बरसात के कारण लोगो को अच्छी खासी दिकत्तो का सामना भी करना पड़ा।
कल सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी जो शाम होते होते और भी तेज हो गई। देर शाम तक अच्छी बारिश की वजह से कई कस्बों के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। रास्तों से आने जाने में भी लोग परेशान रहे। कई जगह जलभराव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली व कॉलेज स्टूडेंट्स को हुई।
तेज बारिश के चलते लोगो के घरो में घुस गया और पानी का निकास नहीं हो पाने से लोग परेशान नजर आए। श्रीमाधाेपुर में कई इलाकों में घरों के अंदर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। लोग दिनभर पानी निकालने के प्रयासों में जुटे रहे।
नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़ कसबे वासियो के निराशा हाथ लगी यहां सोमवार को भी बादल बिना बरसे ही निकल गए। कुछ जगहों में मामूली बूंदाबांदी हुई जिससे किसान संतुष्ट नहीं है। किसानो का कहना है कि यहां करीब पिछले 15 दिन से अच्छी बारिश नहीं हुई है।
31 जुलाई तक बारिश के आकड़े
मौसम विभाग के अनुसार सीकर सहित शेखावाटी इलाके में 3 अगस्त तक बादल सक्रिय रहेंगे। मंगलवार को इलाके में कई स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है। जयपुर मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सप्ताह मध्य में दो दिन तक मौसम खुलेगा। इसके बाद 6-7 अगस्त तक मानसूनी बादल फिर सक्रिय हो जाएंगे।
File photo - dainik bhaskar |
तेज बारिश के चलते लोगो के घरो में घुस गया और पानी का निकास नहीं हो पाने से लोग परेशान नजर आए। श्रीमाधाेपुर में कई इलाकों में घरों के अंदर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। लोग दिनभर पानी निकालने के प्रयासों में जुटे रहे।
नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़ कसबे वासियो के निराशा हाथ लगी यहां सोमवार को भी बादल बिना बरसे ही निकल गए। कुछ जगहों में मामूली बूंदाबांदी हुई जिससे किसान संतुष्ट नहीं है। किसानो का कहना है कि यहां करीब पिछले 15 दिन से अच्छी बारिश नहीं हुई है।
31 जुलाई तक बारिश के आकड़े
- सीकर 149 mm
- नीमकाथाना 318 mm
- यपुर पाटन 276 mm
- श्रीमाधोपुर 217 mm
- रामगढ़ सेठान 230 mm
- फतेहपुर 245 mm
- लक्ष्मणगढ़ 126 mm
- दांतारामगढ़ 145 mm
- खंडेला 176 mm
मौसम विभाग के अनुसार सीकर सहित शेखावाटी इलाके में 3 अगस्त तक बादल सक्रिय रहेंगे। मंगलवार को इलाके में कई स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है। जयपुर मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सप्ताह मध्य में दो दिन तक मौसम खुलेगा। इसके बाद 6-7 अगस्त तक मानसूनी बादल फिर सक्रिय हो जाएंगे।