नीमकाथाना: कपिल अस्पताल नीमकाथाना को पिछले 13 महीनों के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नई 108 एंबुलेंस आवंटित की है। जयपुर में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए 100 एंबुलेंस रवाना की थी। जिनमे से सीकर को 2 एंबुलेंस मिली हैं। एक नीमकाथाना को तथा दूसरी फतेहपुर को आवंटित की गई है।
बीसीएमओ डॉ. मुकेश डिग्रवाल के मुताबिक नीमकाथाना की जो एंबुलेंस काम कर रही है वह एंबुलेंस परिवहन विभाग की फिटनेस जांच में फैल हो गई थी। फिटनेस जांच में पूर्ण ना होने के कारण 108 एंबुलेंस को फिड से हटा दिया गया था।
सेवा प्रदाता कंपनी जीवी के ईएमआरआई ने चिकित्सा विभाग को नई गाड़ी आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा था। अब प्रस्ताव को पास करते हुए नीमकाथाना को नई 108 एंबुलेंस गाड़ी आवंटित की गई है।
source- google images
बीसीएमओ डॉ. मुकेश डिग्रवाल के मुताबिक नीमकाथाना की जो एंबुलेंस काम कर रही है वह एंबुलेंस परिवहन विभाग की फिटनेस जांच में फैल हो गई थी। फिटनेस जांच में पूर्ण ना होने के कारण 108 एंबुलेंस को फिड से हटा दिया गया था।
सेवा प्रदाता कंपनी जीवी के ईएमआरआई ने चिकित्सा विभाग को नई गाड़ी आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा था। अब प्रस्ताव को पास करते हुए नीमकाथाना को नई 108 एंबुलेंस गाड़ी आवंटित की गई है।