अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 August को रिलीज हो चुकी है। लेकिन आपसे ज्यादा लक्की यूएई के दर्शक हैं जो इस फिल्म को एक दिन पहले ही देख चुके है। इसीलिए फिल्म का एक छोटा सा रिव्यू पहले ही आ चूका है।
खाड़ी देशो में हमारी फिल्मे एक दिन पहले ही रिलीज हो जाती है और इसीलिए यह पता चल ही जाता है की फिल्म अच्छी है या बुरी हम आपको यहाँ साफ़ कर देते की भारत में अभी भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हुई है। इंटरनेट पर यूएई के दर्शको के गल्फ न्यूज़ के दिए रिव्यू के अनुसार आपको इस फील्म का एक सीन बोर कर सकता है।
फिल्म को डायरेक्ट किया है श्री नारायण सिंह ने और फिल्म में अक्षय कुमार के साथ है भूमि पेडनेकर। दर्शको को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदे है। आइये जानते हैं अक्षय कुमार और भूमि की यह लव स्टोरी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।
फिल्म की कहानी तो अधिकांश लोगो को पता है कि फिल्म गांव देहात में घरो में न बनने वाले टॉयलेट की समस्या को दर्शाती है।
टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ शानदार
टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म का पहला हाफ शानदार है अक्षय कुमार आपको उतने ही मजे देंगे जितने की वो पहले फिल्मो में देते आये हैं। अक्षय दर्शको की उम्मीदो पर खरा उतारते हैं।
फिल्म का दूसरा हाफ बोरिंग
फिल्म का सेकंड हाफ आपको हाजमोला से भी हजम नहीं हो पायेगा। इस पार्ट में कोई खास दम नहीं है। कई सीन आपको बोरिंग कर देने वाले आएंगे।
फिल्म अक्षय कुमार की है इसलिए अक्षय के फैनस को भले ही ये पूरी फिल्म अच्छी लग सकती है। फिल्म में कई पॉइंट ऐसे है जिन पे और मेहनत की जा सकती थी। कुल मिलकर इस फिल्म को Times of India - 4/5 IMDB - 7.9/10 और The Indian Express से 2/5 की रेटिंग मिली है।
source- google images
खाड़ी देशो में हमारी फिल्मे एक दिन पहले ही रिलीज हो जाती है और इसीलिए यह पता चल ही जाता है की फिल्म अच्छी है या बुरी हम आपको यहाँ साफ़ कर देते की भारत में अभी भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हुई है। इंटरनेट पर यूएई के दर्शको के गल्फ न्यूज़ के दिए रिव्यू के अनुसार आपको इस फील्म का एक सीन बोर कर सकता है।
source- google images
फिल्म को डायरेक्ट किया है श्री नारायण सिंह ने और फिल्म में अक्षय कुमार के साथ है भूमि पेडनेकर। दर्शको को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदे है। आइये जानते हैं अक्षय कुमार और भूमि की यह लव स्टोरी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।
फिल्म की कहानी तो अधिकांश लोगो को पता है कि फिल्म गांव देहात में घरो में न बनने वाले टॉयलेट की समस्या को दर्शाती है।
source- google images
टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ शानदार
टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म का पहला हाफ शानदार है अक्षय कुमार आपको उतने ही मजे देंगे जितने की वो पहले फिल्मो में देते आये हैं। अक्षय दर्शको की उम्मीदो पर खरा उतारते हैं।
फिल्म का दूसरा हाफ बोरिंग
फिल्म का सेकंड हाफ आपको हाजमोला से भी हजम नहीं हो पायेगा। इस पार्ट में कोई खास दम नहीं है। कई सीन आपको बोरिंग कर देने वाले आएंगे।
फिल्म अक्षय कुमार की है इसलिए अक्षय के फैनस को भले ही ये पूरी फिल्म अच्छी लग सकती है। फिल्म में कई पॉइंट ऐसे है जिन पे और मेहनत की जा सकती थी। कुल मिलकर इस फिल्म को Times of India - 4/5 IMDB - 7.9/10 और The Indian Express से 2/5 की रेटिंग मिली है।