बॉक्सर विजेंदर सिंह ने चीन के मुक्केबाज जुल्पिकार मैमतअली को शानदार शिकश्त दी है। विजेंदर ने करीबी मुकाबले में चीनी बॉक्सर जुल्पिकार मैमतअली को हरा कर ये मैच अपने नाम कर लिया है। मैच का फैसला तीनों अंपायरों ने 96-93, 95-94, 95-94 अंकों से दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय मुक्केबाज के नाम अब दो टाइटल डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ ऑरियंटल सुपर मिडिलवेट हो गए हैं। प्रो बॉक्सर बनने के बाद से विजेंदर अभी तक अपराजेय हैं। उन्होंने आपने कैरियर के सभी नौ मुकाबले जीते हैं।
विजेंदर ने अपने कद और अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करते हुए विरोधी पर दबाव बनाये रखा।जिसके तहत चीनी मुक्केबाज को रक्षात्मक रणनीति अपनानी पड़ी। मैमतअली ने विजेंदर को पांच बार नीचे पंच लगाने की बेतरतीब कोशिश की जिस पर रैफरी ने उन्हें चेतावनी भी दी। विजेंदर ने इस मुकाबले के लिये अपने ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ मैनचेस्टर में कड़ा अभ्यास किया था। विजेंदर ने मुकाबले का पहला टिकट दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनके आवास पर जाकर दिया था।
विजेंदर ने अपनी जीत पर ने कहा कि, "यह भारत बनाम चीन का मुकाबला है और मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. मैं बेहद उत्साहित हूं. मैं जानता हूं कि पूरा भारतवर्ष मेरे साथ है।"
नीमकाथाना न्यूज़ टीम की तरफ से विजेंदर को इस जीत पर हार्दिक बधाई।
source- google images
इस जीत के साथ ही भारतीय मुक्केबाज के नाम अब दो टाइटल डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ ऑरियंटल सुपर मिडिलवेट हो गए हैं। प्रो बॉक्सर बनने के बाद से विजेंदर अभी तक अपराजेय हैं। उन्होंने आपने कैरियर के सभी नौ मुकाबले जीते हैं।
विजेंदर ने अपने कद और अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करते हुए विरोधी पर दबाव बनाये रखा।जिसके तहत चीनी मुक्केबाज को रक्षात्मक रणनीति अपनानी पड़ी। मैमतअली ने विजेंदर को पांच बार नीचे पंच लगाने की बेतरतीब कोशिश की जिस पर रैफरी ने उन्हें चेतावनी भी दी। विजेंदर ने इस मुकाबले के लिये अपने ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ मैनचेस्टर में कड़ा अभ्यास किया था। विजेंदर ने मुकाबले का पहला टिकट दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनके आवास पर जाकर दिया था।
विजेंदर ने अपनी जीत पर ने कहा कि, "यह भारत बनाम चीन का मुकाबला है और मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. मैं बेहद उत्साहित हूं. मैं जानता हूं कि पूरा भारतवर्ष मेरे साथ है।"
नीमकाथाना न्यूज़ टीम की तरफ से विजेंदर को इस जीत पर हार्दिक बधाई।