नीमकाथाना: मावंडा खुर्द बस स्टैंड पर गुरुवार को प्रशासन ने लोगो के विरोध के बीच अतिक्रमण हटाया। तीन महीनों पूर्व सरपंच व पंचायत की तरफ से हटाए गए अतिक्रमण के बावजूद यहां लोगों ने सड़क तक अतिक्रमण कर लिया था।
सरपंच विनोद जाखड़ के मुताबिक सड़क पर हाथ ठेले वाले खड़े रहते हैं। तो वही धर्मशाला में दुकानदार सामान रख कर बैठ जाते है। जिससे लोगों को और स्टैंड से गुजरने वाले वाहनों को बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि मावंडा में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने भी कलेक्टर के सामने अपनी समस्या रखी थी। उन्होंने ही पंचायत को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था।बाद में एसडीएम ने अतिक्रमण धारियों के विरोध करने पर समझा बुझा कर अतिक्रमण हटवाया गया।
फाइल फोटो- नीमकाथाना भास्कर
अतिक्रमण हटाने पर लोगों ने हल्का विरोध भी किया। सुबह एसडीएम जेपी गौड़, बीडीओ सुमेरसिंह जाप्ते के साथ मावंडा खुर्द पहुंचे। पहले तो उन्होंने बस स्टैंड पर अतिक्रमियों से समझाइश की बाद में अतिक्रमण पर जेसीबी चलवाई।सरपंच विनोद जाखड़ के मुताबिक सड़क पर हाथ ठेले वाले खड़े रहते हैं। तो वही धर्मशाला में दुकानदार सामान रख कर बैठ जाते है। जिससे लोगों को और स्टैंड से गुजरने वाले वाहनों को बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि मावंडा में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने भी कलेक्टर के सामने अपनी समस्या रखी थी। उन्होंने ही पंचायत को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था।बाद में एसडीएम ने अतिक्रमण धारियों के विरोध करने पर समझा बुझा कर अतिक्रमण हटवाया गया।