नीमकाथाना: सोमवार को छात्रसंघ चुनावों को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चार सितंबर को मतगणना के बाद की विजयी छात्र के नाम की घोषणा की जयेगी। तीनों कॉलेजों की मतपेटियों को सुरक्षा के लिहाज से सदर पुलिस थाने में रखवाया गया है। राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में मतदान का प्रतिशत 51.61 , राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में 27.72 प्रतिशत एवं तो वहीँ राजकीय शास्त्री संस्कृत कॉलेज में 93 प्रतिशत मतदान हुआ।
शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार कम रही, लेकिन अंतिम घंटों में प्रत्याशियों व समर्थकों ने काफी उत्साह दिखाया। जिसके कारण मतदान के प्रतिशतमें इजाफा हुआ। छात्रों ने उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मतदान किया। चुनावों के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में फर्जी मतदान के मामले में पुलिस ने चार को हिरासत में लिया है।
यूँ समझें मतदान का आंकड़ा
Govt. SNKP PG College Neem Ka Thana
छात्रसंघ चुनावों में मतदान के दौरान पुलिस द्वारा भगत सिंह चौक से मोदी अस्पताल तक ट्रैफिक को डायवर्टरखा गया। भगत सिंह चौक पर भारी जाब्ता तैनात किया गया। खेतड़ी रोड, पीजी कॉलेज के सामने, महिला कॉलेज के सामने, मोदी अस्पताल के पास, गांवड़ी मोड़ पर भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया।
कॉलेज के सामने गलियों से निकलने वाले वाहनों को भी मतदान के दौरान बंद रखा गया। इससे सड़कें सूनी रही। कॉलेज के सामने छात्रों व लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकी। पुलिस टीम मतदान के दौरान सड़कों पर गश्त करती रही।
एएसपी सुरेंद्र दीक्षित, डीएसपी नीमकाथाना कुशाल सिंह, डीएसपी रींगस सहित सीआई सदर करणीसिंह, कोतवाली इंचार्ज मनोहर चनेजा, पाटन, अजीतगढ़, व थाई एसएचओ सहित कई पुलिस अधिकारियों को तीनों कॉलेजों में तैनात किया गया। एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, तहसीलदार सरदारसिंह गल, नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़ व सत्यवीर यादव भी कॉलेजों में मौजूद रहे।
आंखों में आंसूलिए गले मिले :
छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने के बाद शहर के प्रमुख कॉलेजों में प्रत्याशियों ने एक-दूसरे को गले लगाया। हाथ मिलाकर अपनी-अपनी जीत का दावा किया। महिला कॉलेज में मतदान के बाद ज्योंही प्रत्याशी बाहर निकले समर्थकों के सामने आंसू छलक पड़े।
नारेबाजी के बीच प्रत्याशियों ने गले मिलकर एक-दूसरे की जीत के दावे किए। इस दौरान कॉलेज कैंपस में मौजूद छात्रों ने भी हाथ मिलकर गिले-शिकवे दूर किए। महिला कॉलेज में एबीवीपी व एसएफआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा किया।
फाइल फोटो- नीमकाथाना भास्कर
शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार कम रही, लेकिन अंतिम घंटों में प्रत्याशियों व समर्थकों ने काफी उत्साह दिखाया। जिसके कारण मतदान के प्रतिशतमें इजाफा हुआ। छात्रों ने उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मतदान किया। चुनावों के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में फर्जी मतदान के मामले में पुलिस ने चार को हिरासत में लिया है।
यूँ समझें मतदान का आंकड़ा
Govt. SNKP PG College Neem Ka Thana
- कुल मतदाता-4900,
- महिला-1769,
- पुरुष-3140
- मतदान-2529,
- महिला-680 व पुरुष-1849 मतदान प्रतिशत-51.61%
- कार्ड वितरण हुए-3897
- कुल मतदाता- 2265
- मतदान-628
- मतदान प्रतिशत-27.72%
- कार्ड वितरण हुए-1722
- कुल मतदाता-120,
- मतदान-107्
- मतदान प्रतिशत-93%,
- कार्ड वितरण हुए-115
डायवर्ट रहा ट्रैफिक
छात्रसंघ चुनावों में मतदान के दौरान पुलिस द्वारा भगत सिंह चौक से मोदी अस्पताल तक ट्रैफिक को डायवर्टरखा गया। भगत सिंह चौक पर भारी जाब्ता तैनात किया गया। खेतड़ी रोड, पीजी कॉलेज के सामने, महिला कॉलेज के सामने, मोदी अस्पताल के पास, गांवड़ी मोड़ पर भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया।
फाइल फोटो- नीमकाथाना भास्कर
कॉलेज के सामने गलियों से निकलने वाले वाहनों को भी मतदान के दौरान बंद रखा गया। इससे सड़कें सूनी रही। कॉलेज के सामने छात्रों व लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकी। पुलिस टीम मतदान के दौरान सड़कों पर गश्त करती रही।
एएसपी सुरेंद्र दीक्षित, डीएसपी नीमकाथाना कुशाल सिंह, डीएसपी रींगस सहित सीआई सदर करणीसिंह, कोतवाली इंचार्ज मनोहर चनेजा, पाटन, अजीतगढ़, व थाई एसएचओ सहित कई पुलिस अधिकारियों को तीनों कॉलेजों में तैनात किया गया। एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, तहसीलदार सरदारसिंह गल, नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़ व सत्यवीर यादव भी कॉलेजों में मौजूद रहे।
आंखों में आंसूलिए गले मिले :
छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने के बाद शहर के प्रमुख कॉलेजों में प्रत्याशियों ने एक-दूसरे को गले लगाया। हाथ मिलाकर अपनी-अपनी जीत का दावा किया। महिला कॉलेज में मतदान के बाद ज्योंही प्रत्याशी बाहर निकले समर्थकों के सामने आंसू छलक पड़े।
नारेबाजी के बीच प्रत्याशियों ने गले मिलकर एक-दूसरे की जीत के दावे किए। इस दौरान कॉलेज कैंपस में मौजूद छात्रों ने भी हाथ मिलकर गिले-शिकवे दूर किए। महिला कॉलेज में एबीवीपी व एसएफआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा किया।