नीमकाथाना: कपिल मंडी में फल कम तौलने को लेकर नया मामला सामने आया है जिसमें लेकर दो पक्षोें के बीच जमकर मारपीट हुई। थाना पुलिस ने दोनों पक्षोें के आधा दर्जन लोगों को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया है।
खादरा निवासी महेश सैनी के अनुसार वह और उसकी पत्नी निशा सैनी दोपहर को सब्जी मंडी आए। ठेले वाले से एक किलो अनार खरीदे। ठेले वाले ने पुरे एक किलो फल नहीं तोले।
जब इसकी शिकायत की गई तो ठेले वाले ने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं निशा के गले की चेन तोड़ ली। दंपती ने मामले में अपने परिजनों को फोन कर बताया। जिससे कई लोग सब्जी मंडी आ गए। ग्रामीण व हाथ ठेले वाले उलझ गए। जमकर मारपीट हुई।
ठेले वालों का आरोप है कि खादरा से आए लोगों ने उनके ठेले से नकदी चुरा ली जिसके कारण लड़ाई हुई। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनका मेडिकल कराया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में भी हंगामा किया।
source- google images
खादरा निवासी महेश सैनी के अनुसार वह और उसकी पत्नी निशा सैनी दोपहर को सब्जी मंडी आए। ठेले वाले से एक किलो अनार खरीदे। ठेले वाले ने पुरे एक किलो फल नहीं तोले।
जब इसकी शिकायत की गई तो ठेले वाले ने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं निशा के गले की चेन तोड़ ली। दंपती ने मामले में अपने परिजनों को फोन कर बताया। जिससे कई लोग सब्जी मंडी आ गए। ग्रामीण व हाथ ठेले वाले उलझ गए। जमकर मारपीट हुई।
ठेले वालों का आरोप है कि खादरा से आए लोगों ने उनके ठेले से नकदी चुरा ली जिसके कारण लड़ाई हुई। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनका मेडिकल कराया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में भी हंगामा किया।