आप सभी जानते है कि सोशल मीडिया और चैटिंग के अलावा एंड्राइड फ़ोन कई काम कर सकता है, और करता भी है। जिसके कारण आपके कई काम बहुत ही आसान हो जाते हैं। प्ले स्टोर पर आपको करोड़ो एप मिल जाएँगे लेकिन यह निर्भर करता है स्मार्टफोन यूज़ करने वाले पे कि वह किस टाइप के एप्प यूज़ करता है। जब बात पढाई की आती है तो स्मार्ट फोन इसके मामले में भी कम नही है। प्लेस्टोरे पर पढाई के रिगार्डिंग आपको कई एप्प मिल जाएंगे।
लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ चुनिंदा एप्प के बारे में बताएंगे जो आपकी पढाई में बहुत ही सहायता करेंगे। हो सकता है आपको इन एप्प्स के बारे में पहले से पता हो, पर ये पोस्ट उनके लिए है जो अभी तक इन एप्स से अनभिज्ञ थे।
1. ऑफिस लेंस (OFFICE LENS)
आज हर स्टूडेंट के लिए डाक्यूमेंट्स जरुरी होता है जो कि हम अपने नजदीकी कैफे में जाकर के स्कैन करवाते हैं, और अपने मोबाइल में रखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अब आपको वहां जाना नहीं पड़ेगा। क्योंकि अब आप अपने प्ले स्टोर से ऑफिस लेंस डाउनलोड करें, और इस्तेमाल करे। आपको यहाँ पर हर तरह का डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं और उसे आप जिस टाइप में चाहे उस टाइप में कन्वर्ट कर सकते हैं।
2. हेल्लो इंग्लिश (HELLO ENGLISH)
अगर आपके स्टूडेंट है और आपको इंग्लिश सीखने का सबसे ज्यादा शौक है तो आप हेलो इंग्लिश को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं यहां पर आपको इंग्लिश का हर रोज होमवर्क मिलेगा, होमवर्क कंप्लीट करने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे। आपको बता दें कि साल 2016 में यह एप्लीकेशन सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया था। इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने एरिया सिलेक्ट करना होगा, उसके बाद यह एप्प बताएगा कि आपके एरिया में आपका कितना रैंक ह। मेरे हिसाब से यह एप्लीकेशन सबसे बेहतरीन है।
3. गूगल गोगल्स (GOOGLE GOGGLES)
ये एक कैमरा एप्प है यानि जिस किसी चीज़ की फोटो आप इस एप्प के कैमरा से क्लिक करेंगे तो, ये उसे गूगल पर सर्च कर के उस फोटो की डिटेल्स बता देगा। इससे आपको कहीं भी प्रॉब्लम हो तो गूगल बहुत ही हद तक साथ देगा।
4. मेर्रियम वेबस्टर डिस्कनरी (MERRIAM WEBSTER DICTIONARY)
अगर आप कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एप्लीकेशन सबसे बेहतरीन हो सकता है, यहां पर आपको एंटोनिम्स और सैनोनीम्स जैसे वर्ड्स मिलेंगे, जो आपके लिए काफी उपयोगी है। मेरे हिसाब से यह डिक्शनरी की तरह ही है लेकिन कंपटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा है।
5. मैथ्स वे (MATHSWAY)
source- google images
लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ चुनिंदा एप्प के बारे में बताएंगे जो आपकी पढाई में बहुत ही सहायता करेंगे। हो सकता है आपको इन एप्प्स के बारे में पहले से पता हो, पर ये पोस्ट उनके लिए है जो अभी तक इन एप्स से अनभिज्ञ थे।
1. ऑफिस लेंस (OFFICE LENS)
source- google images
आज हर स्टूडेंट के लिए डाक्यूमेंट्स जरुरी होता है जो कि हम अपने नजदीकी कैफे में जाकर के स्कैन करवाते हैं, और अपने मोबाइल में रखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अब आपको वहां जाना नहीं पड़ेगा। क्योंकि अब आप अपने प्ले स्टोर से ऑफिस लेंस डाउनलोड करें, और इस्तेमाल करे। आपको यहाँ पर हर तरह का डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं और उसे आप जिस टाइप में चाहे उस टाइप में कन्वर्ट कर सकते हैं।
2. हेल्लो इंग्लिश (HELLO ENGLISH)
source- google images
अगर आपके स्टूडेंट है और आपको इंग्लिश सीखने का सबसे ज्यादा शौक है तो आप हेलो इंग्लिश को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं यहां पर आपको इंग्लिश का हर रोज होमवर्क मिलेगा, होमवर्क कंप्लीट करने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे। आपको बता दें कि साल 2016 में यह एप्लीकेशन सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया था। इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने एरिया सिलेक्ट करना होगा, उसके बाद यह एप्प बताएगा कि आपके एरिया में आपका कितना रैंक ह। मेरे हिसाब से यह एप्लीकेशन सबसे बेहतरीन है।
3. गूगल गोगल्स (GOOGLE GOGGLES)
source- google images
ये एक कैमरा एप्प है यानि जिस किसी चीज़ की फोटो आप इस एप्प के कैमरा से क्लिक करेंगे तो, ये उसे गूगल पर सर्च कर के उस फोटो की डिटेल्स बता देगा। इससे आपको कहीं भी प्रॉब्लम हो तो गूगल बहुत ही हद तक साथ देगा।
4. मेर्रियम वेबस्टर डिस्कनरी (MERRIAM WEBSTER DICTIONARY)
source- google images
अगर आप कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एप्लीकेशन सबसे बेहतरीन हो सकता है, यहां पर आपको एंटोनिम्स और सैनोनीम्स जैसे वर्ड्स मिलेंगे, जो आपके लिए काफी उपयोगी है। मेरे हिसाब से यह डिक्शनरी की तरह ही है लेकिन कंपटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा है।
5. मैथ्स वे (MATHSWAY)
source- google images
जिन स्टूडेंट्स या जिस व्यक्ति का हिसाब किताब यानि मैथ सब्जेक्ट से रोज सामना होता है उन्हें ये एप्प अपने फ़ोन में जरुर रखनी चाहिए। ये एप्प आपके मैथ के सवाल लिखने पर आपको उसका जवाब बता देगी और साथ ही स्टेप बाय स्टेप भी आप उस सवाल का जवाब देख सकते है। इससे आप कहीं भी रहेंगे तो किसी भी तरह का मैथ्स क्वेश्चन आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।