Neem Ka Thana News- कांवट कस्बे के बाइपास रोड पर बाइक चालक को बचाने के चक्कर में नीमकाथाना की तरफ जा रहा पैट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने की सूचना पर आस पास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचकर बाल्टी , पीपी, बोतल में पैट्रोल-डीजल भर ले गए।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चार क्रेनों व एक जेसीबी की मदद से टैंकर को खाई सेनिकाल कर सीधा किया गया। अनहोनी के अंदेशा पर थाना प्रभारी राजेश गजराज ने खेतड़ी-जयपुर राजमार्ग को दोनों तरफ सेबंद कर यातायात को कांवट की परिवर्तित किया।
घटना की सूचना पर आठ बजे रीको रींगस से अग्निशमन भी मौके पर पहुंची। इसी के आधा घंटे के बाद नगर परिषद सीकर से भी अग्निशमन पहुंच गई।
file photo - neemkathana bhaskar
घटना की सूचना पर थोई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टैंकर के पास से लोगों को खदेड़ कर यातायात परिवर्तित किया। टैंकर जयपुर डीजल डिपो से नीमकाथाना पैट्रोल पम्प पर पेट्रोल-डीजल लेकर जा रहा था। जिसमें 20,000 लीटर पेट्रोल- डीजल भरा हुआ बताया जा रहा है।करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चार क्रेनों व एक जेसीबी की मदद से टैंकर को खाई सेनिकाल कर सीधा किया गया। अनहोनी के अंदेशा पर थाना प्रभारी राजेश गजराज ने खेतड़ी-जयपुर राजमार्ग को दोनों तरफ सेबंद कर यातायात को कांवट की परिवर्तित किया।
घटना की सूचना पर आठ बजे रीको रींगस से अग्निशमन भी मौके पर पहुंची। इसी के आधा घंटे के बाद नगर परिषद सीकर से भी अग्निशमन पहुंच गई।