नीमकाथाना शहर के तीनों कॉलेजों में सोमवार दोपहर एक बजे छात्रसंघ चुनावों की मतगणना शुरू हुई। राजकीय SNKP PG College में छात्र विकास मोर्चा के प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने 520 मतों के अंतर से जीत गए।
नरेंद्र वर्मा को कुल 1218 वोट मिले तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सर्व समाज के मनोज यादव को कुल 698 वोट मिले। छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए सुमित कुमार को 396 एवं एसएफआई की रिंकू सैनी को 176 वोटप्राप्त हुए।
राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में एबीवीपी ने चारों पदों पर कब्ज़ा कर लिया है। अध्यक्ष के लिए एबीवीपी की वर्षा वर्मा ने एसएफआई की ममता सैनी को 184 मतों के अंतर से हराया। वर्षा को 399 मत मिले तो वहीँ ममता को 215 मत ही मिल पाए।
राजकीय संस्कृत कॉलेज में राहुल यादव ने एबीवीपी के मिंटू योगी को 2 मतों के अंतर से हराया। राहुल यादव को 38 एवं एबीवीपी के मिंटू योगी को 36 मत मिले। शेष तीनों पदों पर एबीवीपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।
सरोज मेमोरियल महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव निर्विरोध हुए। एबीवीपी का पैनल जीता। अध्यक्ष प्रमिला यादव, उपाध्यक्ष निकिता यादव एवं महासचिव अंजू सिंह को चुना गया।
1.राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज, नीमकाथाना। (पूरा पैनल छात्र विकास मोर्चा)
विजय जुलूस पर रोक, पुलिस ने जीतने वालों को गाड़ी से सीधे घर छोड़ा
छात्रसंघ चुनावों में विजेता प्रत्याशियों के जुलूस निकालने पर पहले ही रोक लगा दी गई थी। ऐसे में पुलिस ने तीनों कॉलेजों में जीतने वाले प्रत्याशियों को सीधे गाड़ियों से घर छोड़ा। मतगणना के दौरान कॉलेज के बाहर जमा प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करते रहे। चुनावी जीत के बाद विजेता प्रत्याशियों व संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाई व मिठाइयां बांटी। चुनावी जीत पर प्रत्याशियों व समर्थकों ने गांवों में भी जश्न मनाया। गांवों में देर रात तक विजेता प्रत्याशियों के जुलूस निकाले गए ।
मतगणना के दौरान ट्रैफिक रहा डाइवर्ट, तैनात रहा जाब्ता
नीमकाथाना शहर की तीनों कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के दौरान खेतड़ी मोड़ से कॉलेज तक ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया था। कॉलेजों के बाहर बडी संख्या में पुलिस जवानों व अधिकारियों को तैनात किया गया। एएसपी सुरेन्द्र दीक्षित, एसडीएम जेपी गौड़, डिप्टी एसपी कुशाल सिंह, तहसीलदार सरदार सिंह, नायब तहसीलदार मनीराम खींचड़, सत्यवीर यादव आदि अधिकारी तैनात रहे।
Narendra Kumar Verma |
राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में एबीवीपी ने चारों पदों पर कब्ज़ा कर लिया है। अध्यक्ष के लिए एबीवीपी की वर्षा वर्मा ने एसएफआई की ममता सैनी को 184 मतों के अंतर से हराया। वर्षा को 399 मत मिले तो वहीँ ममता को 215 मत ही मिल पाए।
राजकीय संस्कृत कॉलेज में राहुल यादव ने एबीवीपी के मिंटू योगी को 2 मतों के अंतर से हराया। राहुल यादव को 38 एवं एबीवीपी के मिंटू योगी को 36 मत मिले। शेष तीनों पदों पर एबीवीपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।
सरोज मेमोरियल महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव निर्विरोध हुए। एबीवीपी का पैनल जीता। अध्यक्ष प्रमिला यादव, उपाध्यक्ष निकिता यादव एवं महासचिव अंजू सिंह को चुना गया।
नीमकाथाना छात्रसंघ चुनाव परिणाम-
SNKP कॉलेज नीम का थाना छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव परिणाम 2017
- अध्यक्ष-नरेन्द्र कुमार वर्मा, छात्र विकास मोर्चा
- मत मिले- 1218, - जीते-520 से
- उपाध्यक्ष-सचिन मीणा, छात्र विकास मोर्चा
- मत मिले- 1314, - जीते-499 से
- महासचिव-रविन्द्र कुमार मीणा, छात्र विकास मोर्चा
- मत मिले-1434, - जीते-477 से
- संयुक्त सचिव-सुनिल कुमार सैनी, छात्र विकास मोर्चा
- मत मिले-1531, जीते-667 से
- अध्यक्ष- वर्षा वर्मा,एबीवीपी
- मत मिले-399, जीते-184 से
- उपाध्यक्ष-प्रियंका सैनी,एबीवीपी
- मत मिले-416, जीते- 231 से
- महासचिव-ज्योति गोयल, एबीवीपी
- मत मिले-430, जीते-262 से
- संयुक्त सचिव-पायल कंवर, एबीवीपी
- मत मिले-408, जीते-218 से
- अध्यक्ष-राहुल यादव
- मत मिले-38, जीते-02 से
- उपाध्यक्ष-रामचंद्र गुर्जर, एबीवीपी
- मत मिले-48, जीते- 17 मतों से
- महासचिव-मीना सैनी, एबीवीपी
- मत मिले-59, - जीते-20 से
- संयुक्त सचिव-पिंकी सैनी, एबीवीपी
- मत मिले-67, जीते- 33 से
विजय जुलूस पर रोक, पुलिस ने जीतने वालों को गाड़ी से सीधे घर छोड़ा
छात्रसंघ चुनावों में विजेता प्रत्याशियों के जुलूस निकालने पर पहले ही रोक लगा दी गई थी। ऐसे में पुलिस ने तीनों कॉलेजों में जीतने वाले प्रत्याशियों को सीधे गाड़ियों से घर छोड़ा। मतगणना के दौरान कॉलेज के बाहर जमा प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करते रहे। चुनावी जीत के बाद विजेता प्रत्याशियों व संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाई व मिठाइयां बांटी। चुनावी जीत पर प्रत्याशियों व समर्थकों ने गांवों में भी जश्न मनाया। गांवों में देर रात तक विजेता प्रत्याशियों के जुलूस निकाले गए ।
मतगणना के दौरान ट्रैफिक रहा डाइवर्ट, तैनात रहा जाब्ता
नीमकाथाना शहर की तीनों कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के दौरान खेतड़ी मोड़ से कॉलेज तक ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया था। कॉलेजों के बाहर बडी संख्या में पुलिस जवानों व अधिकारियों को तैनात किया गया। एएसपी सुरेन्द्र दीक्षित, एसडीएम जेपी गौड़, डिप्टी एसपी कुशाल सिंह, तहसीलदार सरदार सिंह, नायब तहसीलदार मनीराम खींचड़, सत्यवीर यादव आदि अधिकारी तैनात रहे।