नीमकाथाना छात्र संघ चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित, नरेंद्र कुमार इतने वोटों से विजयी हुए।

0
नीमकाथाना शहर के तीनों कॉलेजों में सोमवार दोपहर एक बजे छात्रसंघ चुनावों की मतगणना शुरू हुई। राजकीय SNKP PG College  में छात्र विकास मोर्चा के प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने 520 मतों के अंतर से जीत गए।

नीमकाथाना छात्र संघ चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित, नरेंद्र कुमार इतने वोटों से विजयी हुए।
Narendra Kumar Verma
नरेंद्र वर्मा को कुल 1218 वोट मिले तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सर्व समाज के मनोज यादव को कुल 698 वोट मिले। छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए सुमित कुमार को 396 एवं एसएफआई की रिंकू सैनी को 176 वोटप्राप्त हुए।

राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में एबीवीपी ने चारों पदों पर कब्ज़ा कर लिया है। अध्यक्ष के लिए एबीवीपी की वर्षा वर्मा ने एसएफआई की ममता सैनी को 184 मतों के अंतर से हराया। वर्षा को 399 मत मिले तो वहीँ ममता को 215 मत ही मिल पाए।

राजकीय संस्कृत कॉलेज में राहुल यादव ने एबीवीपी के मिंटू योगी को 2 मतों के अंतर से हराया। राहुल यादव को 38 एवं एबीवीपी के मिंटू योगी को 36 मत मिले। शेष तीनों पदों पर एबीवीपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

सरोज मेमोरियल महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव निर्विरोध हुए। एबीवीपी का पैनल जीता। अध्यक्ष प्रमिला यादव, उपाध्यक्ष निकिता यादव एवं महासचिव अंजू सिंह को चुना गया।

नीमकाथाना छात्रसंघ चुनाव परिणाम- 

SNKP कॉलेज नीम का थाना छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव परिणाम 2017

1.राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज, नीमकाथाना। (पूरा पैनल छात्र विकास मोर्चा) 
  • अध्यक्ष-नरेन्द्र कुमार वर्मा, छात्र विकास मोर्चा
  • मत मिले- 1218, - जीते-520 से
  • उपाध्यक्ष-सचिन मीणा, छात्र विकास मोर्चा
  • मत मिले- 1314, - जीते-499 से
  • महासचिव-रविन्द्र कुमार मीणा, छात्र विकास मोर्चा
  • मत मिले-1434, - जीते-477 से
  • संयुक्त सचिव-सुनिल कुमार सैनी, छात्र विकास मोर्चा
  • मत मिले-1531, जीते-667 से 
2.राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज, नीमकाथाना। (पूरा पैनल एबीवीपी) 
  • अध्यक्ष- वर्षा वर्मा,एबीवीपी
  • मत मिले-399, जीते-184 से
  • उपाध्यक्ष-प्रियंका सैनी,एबीवीपी
  • मत मिले-416, जीते- 231 से
  • महासचिव-ज्योति गोयल, एबीवीपी
  • मत मिले-430, जीते-262 से
  •  संयुक्त सचिव-पायल कंवर, एबीवीपी
  • मत मिले-408, जीते-218 से 
3.राजकीय संस्कृत कॉलेज, नीमकाथाना। (अध्यक्ष एबीवीपी बागी से जीता वहीं तीनों पदों पर एबीवीपी प्रत्याशी जीते) 
  • अध्यक्ष-राहुल यादव
  • मत मिले-38, जीते-02 से
  • उपाध्यक्ष-रामचंद्र गुर्जर, एबीवीपी
  • मत मिले-48, जीते- 17 मतों से
  • महासचिव-मीना सैनी, एबीवीपी
  • मत मिले-59, - जीते-20 से
  • संयुक्त सचिव-पिंकी सैनी, एबीवीपी
  • मत मिले-67, जीते- 33 से 
4.सरोज मेमोरियल कॉलेज नीमकाथाना - अध्यक्ष- प्रमिला यादव, एबीवीपी, निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष-निकिता यादव, एबीवीपी, निर्विरोध निर्वाचित महासचिव-अंजू सिंह, एबीवीपी, निर्विरोध निर्वाचित

विजय जुलूस पर रोक, पुलिस ने जीतने वालों को गाड़ी से सीधे घर छोड़ा 

छात्रसंघ चुनावों में विजेता प्रत्याशियों के जुलूस निकालने पर पहले ही रोक लगा दी गई थी। ऐसे में पुलिस ने तीनों कॉलेजों में जीतने वाले प्रत्याशियों को सीधे गाड़ियों से घर छोड़ा। मतगणना के दौरान कॉलेज के बाहर जमा प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करते रहे। चुनावी जीत के बाद विजेता प्रत्याशियों व संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाई व मिठाइयां बांटी। चुनावी जीत पर प्रत्याशियों व समर्थकों ने गांवों में भी जश्न मनाया। गांवों में देर रात तक विजेता प्रत्याशियों के जुलूस निकाले गए ।

मतगणना के दौरान ट्रैफिक रहा डाइवर्ट, तैनात रहा जाब्ता 

नीमकाथाना शहर की तीनों कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के दौरान खेतड़ी मोड़ से कॉलेज तक ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया था। कॉलेजों के बाहर बडी संख्या में पुलिस जवानों व अधिकारियों को तैनात किया गया। एएसपी सुरेन्द्र दीक्षित, एसडीएम जेपी गौड़, डिप्टी एसपी कुशाल सिंह, तहसीलदार सरदार सिंह, नायब तहसीलदार मनीराम खींचड़, सत्यवीर यादव आदि अधिकारी तैनात रहे। 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !