नीमकाथाना: वार्ड पांच में रहने वाली कनुप्रिया बंसल के खाते से 25 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। जानकारी के मुताबिक कनुप्रिया का यहां ओबीसी में अकाउंट है। कनुप्रिया को अज्ञात ने फ्रॉड फ़ोन कॉल कर इस वारदात अंजाम दिया।
बुधवार को उसके मोबाइल पर फोन अाया। फोन करने वालेने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और खाते की जानकारी मांगी। खाता नंबर व डेबिट कार्ड के अंक बताने के कुछ देर बाद ही खाते से 24 हजार 996 रुपए निकाल लिए। खाते से 9999 रुपए दो बार निकाले। उसके बाद 3999 फिर 999 रुपए निकाले।
मैसेज आते ही ठगी का अंदेशा हो गया। कनुप्रिया जयपुर में कोचिंग कर रही है। उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने मामले ठगी के मामले पर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
source-google
बुधवार को उसके मोबाइल पर फोन अाया। फोन करने वालेने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और खाते की जानकारी मांगी। खाता नंबर व डेबिट कार्ड के अंक बताने के कुछ देर बाद ही खाते से 24 हजार 996 रुपए निकाल लिए। खाते से 9999 रुपए दो बार निकाले। उसके बाद 3999 फिर 999 रुपए निकाले।
मैसेज आते ही ठगी का अंदेशा हो गया। कनुप्रिया जयपुर में कोचिंग कर रही है। उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने मामले ठगी के मामले पर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।