नीमकाथाना: चला के ग्रामीणों को पिछले आठ माह से पेयजल सप्लाई नहीं मिल रही है। चला आदर्श गांव होने के बावजूद भी लोग पानी के लिए मोहताज हैं। परेशान ग्रामीणों व महिलाओं ने पानी के लिए प्रदर्शन कर सड़क पर मटके फोड़े।
सरपंच बीरबल काजला ने के मुताबिक दो ट्यूबवैलों में पानी का स्तर नीचे चला गया है। तीन करोड़ की पेयजल योजना में विधायक विलंब करवा रहे हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था में सुधार व योजना का काम चालू कराने की मांग उठाई है।
एईएन सत्यवीर यादव ने बताया कि चला में तीन करोड़ की पेयजल योजना पर यथाशीघ्र काम शुरू किया जाएगा। जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
यह भी पढ़ें - चला ग्राम को मिलने वाली है नई सौगात
file photo - neem ka thana bhaskar
ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग के कर्मचारी पेयजल सप्लाई नहीं खोलते। कई मोहल्लों में तो एक साल से पानी नहीं आ रहा जिसकी वजह से गाँव पानी की किल्लत गंभीर समस्या बानी हुई है। पेयजल का गांव में कोई दूसरा स्त्रोत भी नहीं है। ट्यूबवैल में भी पानी की कमी हो गई है।सरपंच बीरबल काजला ने के मुताबिक दो ट्यूबवैलों में पानी का स्तर नीचे चला गया है। तीन करोड़ की पेयजल योजना में विधायक विलंब करवा रहे हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था में सुधार व योजना का काम चालू कराने की मांग उठाई है।
एईएन सत्यवीर यादव ने बताया कि चला में तीन करोड़ की पेयजल योजना पर यथाशीघ्र काम शुरू किया जाएगा। जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
यह भी पढ़ें - चला ग्राम को मिलने वाली है नई सौगात