नीमकाथाना: गणेश्वर कस्बे में गुरुवार देर रात को चोरों ने सूनी हवेली में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरो ने सुनी हवेली का ताला तोड़कर घरेलू सामान व पीतल से बना मंदिर चुरा लिया। सुबह लोगों ने जब हवेली का ताला टूटा देखा तो उसके मालिक रतनलाल अग्रवाल को फोन किया। सूचना पर रतनलाल परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उन्हाेंने हवेली के अंदर जांच की तो कमरों में रखा सामान नहीं मिला। उसमें चार बड़े बक्से भी शामिल हैं।
इधर, चोरी की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रतनलाल अग्रवाल व उसके दूसरे भाई वर्षों से बाहर रहते हैं। हवेली में पहले चौकीदार था, लेकिन उसे हटा दिया गया।
source- google
पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत में पीतल के बर्तन, चार बक्से, गैस सिलेंडर, कपड़े, पीतल का मंदिर चाेरी होना बताया गया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जाँच में लग गई है। पुलिस ने हवेली का मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ लाख का सामान चोरी हुआ है। इधर, चोरी की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रतनलाल अग्रवाल व उसके दूसरे भाई वर्षों से बाहर रहते हैं। हवेली में पहले चौकीदार था, लेकिन उसे हटा दिया गया।