नीमकाथाना- मावण्डा खुर्द से लाका की नांगल, गांवली से होते हुए हरियाणा की तरफ जाने वाली सड़क को बनवाने के लिए ग्रामीणों ने बुधवार को लाका की नांगल के समीप जाम लगाया। करीब तीन घंटे तक लगे जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
जाम की सूचना पाकर मौके पर पाटन पुलिस, पूर्व सरपंच बसंत कुमार यादव व पंचायत समिति के सदस्य पहुँच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस साल से यह सड़क क्षतिग्रस्त है। जिसके लिए शासन व प्रशासन को कई बार अवगत भी करवाया जा चूका है लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ज्ञातव्य है कि ग्रमीणों ने इसके लिए पहले भी ज्ञापन दे चुके हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि राज्य के एक उच्च अधिकारी के परिवारजन के इस इलाके में क्रेशर चलते हैं। जिनपर ओवरलोड वाहन चलने की वजह से सड़क में बड़े - बड़े खड़े हो गए हैं। इनकी वजह से मिट्टी उड़ती है जिससे जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है।