Neem Ka Thnana News- यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े नीमकाथाना के सुपारी किलर हरिशचंद्र शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में सीकर पुलिस जुट गई है। खास बात यह है कि सुपारी किलर हरिशचंद्र तीन दिन पहले नीमकाथाना में ही था।
राजस्थान एटीएस पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी हरिशचंद्र को ला सकती है।
एएसपी सीयाकर तेजपाल सिंह ने बताया कि हरिश के बारे में जानकारी ली जा रही है कि जिले में भी उसने पहले किसी वारदात को अंजाम दिया है या नहीं। यूपी एटीएस की पूछताछ में अगर राजस्थान के किसी बड़े मामले में अगर नाम होने की बात सामने आती है ताे हरिश को पूछताछ के लिए लाया जा सकता है।
राजस्थान एटीएस पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी हरिशचंद्र को ला सकती है।
एएसपी सीयाकर तेजपाल सिंह ने बताया कि हरिश के बारे में जानकारी ली जा रही है कि जिले में भी उसने पहले किसी वारदात को अंजाम दिया है या नहीं। यूपी एटीएस की पूछताछ में अगर राजस्थान के किसी बड़े मामले में अगर नाम होने की बात सामने आती है ताे हरिश को पूछताछ के लिए लाया जा सकता है।