Neem Ka Thana News: आईआईटी में वर्ष 2018 से बेटियों के लिए रिजर्वेशन लागू हो जाएगा। आईआईटी में गर्ल्स का एनरोलमेंट बढ़ाने के लिए इस साल ज्वॉइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) ने 14 प्रतिशत सीटें बेटियों के लिए रिजर्व रखने का निर्णय लिया है।
बेटियों के लिए रिजर्व सुपरन्यूमेरी सीट्स पर केवल गर्ल्स का ही एडमिशन होगा। इसके चलते अगले साल आईआईटी में कई सीटें खाली रह सकती हैं। उम्मीद थी कि आईआईटी इसमें संशोधन करते हुए गर्ल्स की खाली सीटों पर रैंक के आधार पर लड़कों को भी एडमिशन देगी, लेकिन जैब ने साफ कर दिया है कि इन सीटों के खाली रहने पर भी लड़कियों को ही दाखिला मिलेगा।
source- google images
बेटियों के लिए रिजर्व सुपरन्यूमेरी सीट्स पर केवल गर्ल्स का ही एडमिशन होगा। इसके चलते अगले साल आईआईटी में कई सीटें खाली रह सकती हैं। उम्मीद थी कि आईआईटी इसमें संशोधन करते हुए गर्ल्स की खाली सीटों पर रैंक के आधार पर लड़कों को भी एडमिशन देगी, लेकिन जैब ने साफ कर दिया है कि इन सीटों के खाली रहने पर भी लड़कियों को ही दाखिला मिलेगा।