नीमकाथाना: जीर की घाटी में गुरुवार सुबह रोडवेज बस व कार की आमने-सामने हुई टक्कर में बस चालक व परिचालक घायल हो गए। बस मेंसवार कई लोगों को चोटें आई। कार चालक भी हादसे में घायल हुआ है।
चालक की सतर्कता से हादसेके बाद बस गहरी खाई में उतरने से बच गई। सड़क किनारे बस पलटते हुए बची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने108 एंबुलेंस से घायलों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल भेजा। मामले में किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। रोडवेज बस नीमकाथाना से कोटपूतली जा रही थी। वहीं कार सवार दो लोग नीमकाथाना शहर की तरफ आ रहे थे। घाटी में दोनों की टक्कर हुई। दोनों वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
देवता थाना पनीयाला निवासी जयराम पुत्र मांगीलाल गुर्जर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में परिचालक मंजू वर्मा घायल हो गई।
फाइल फोटो- नीमकाथाना भास्कर
चालक की सतर्कता से हादसेके बाद बस गहरी खाई में उतरने से बच गई। सड़क किनारे बस पलटते हुए बची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने108 एंबुलेंस से घायलों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल भेजा। मामले में किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। रोडवेज बस नीमकाथाना से कोटपूतली जा रही थी। वहीं कार सवार दो लोग नीमकाथाना शहर की तरफ आ रहे थे। घाटी में दोनों की टक्कर हुई। दोनों वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
देवता थाना पनीयाला निवासी जयराम पुत्र मांगीलाल गुर्जर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में परिचालक मंजू वर्मा घायल हो गई।