श्रीगंगानगर: रायसिहं नगर से 365 हैड के लिए रवाना हुई लोक परिवहन की एक बस बुधवार शाम अनूपगढ़ में बिजली के ढीले तारों से टकरा गई। करंट आने की वजह से बस में आग लग गई, जिससे दो यात्रियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
बस में कुल 25 यात्री थे। अन्य यात्रियों ने जैसे-तैसे खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। चक्काजाम से निपटने के लिए चालक ने बस को तंग गलियों से निकालने की सोची जिससे ये हादसा हो गया। मृतकों में 12 एनपी रायसिहं नगर का रामलाल नायक (37) और 365 हैड निवासी परमाराम (60) बताया गए हैं। अधिकारी देरी से पहुँचे बाद में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बस में कुल 25 यात्री थे। अन्य यात्रियों ने जैसे-तैसे खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। चक्काजाम से निपटने के लिए चालक ने बस को तंग गलियों से निकालने की सोची जिससे ये हादसा हो गया। मृतकों में 12 एनपी रायसिहं नगर का रामलाल नायक (37) और 365 हैड निवासी परमाराम (60) बताया गए हैं। अधिकारी देरी से पहुँचे बाद में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।