नई दिल्ली: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या के मामले में पिता की तरफ से सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और सीबीएसई को नोटिस भेजकर तीन हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा, ‘यह एक स्कूल का मामला नहीं, बल्कि यह देश से जुड़ा मामला है।’
स्कूल के 2 अधिकारी पुलिस रिमांड पर
सोमवार सुबह रेयान ग्रुप के नॉर्थजोन हैड फ्रांसिस थॉमस और भोंडसी स्थित स्कूल कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से इन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। रेयान स्कूल की 130 ब्रांच हैं। पुलिस की एक टीम को स्कूल के मुंबई मुख्यालय भी भेजा गया है। रेयान ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत मांगी है। इस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। सोहना रोड स्थित सदर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया।
source- google image
स्कूल के 2 अधिकारी पुलिस रिमांड पर
सोमवार सुबह रेयान ग्रुप के नॉर्थजोन हैड फ्रांसिस थॉमस और भोंडसी स्थित स्कूल कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से इन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। रेयान स्कूल की 130 ब्रांच हैं। पुलिस की एक टीम को स्कूल के मुंबई मुख्यालय भी भेजा गया है। रेयान ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत मांगी है। इस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। सोहना रोड स्थित सदर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया।