हिंदू धर्म में मेला एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें श्रद्धालु एक जगह एकत्रित होकर इस पर्व को बड़ी धूम-धाम मनाते है। मेले में समाज को एक सूत्र में बांधने की दृस्टि से सांस्कृतिक एवं सामजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मावंडा खुर्द के ग्राम कुशलपुरा में श्री कुशला बाबा के विशाल मेले का आयोजन होने जा रहा है।
श्री कुशला बाबा के मेले का आयोजन 5 अक्टूबर 2017 गुरूवार (शरद पर्णिमा) को होगा। मेले में आकर्षण का केंद्र कुश्ती एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगितएँ रहेंगी। प्रतियोगिताओ में भाग लेने वालों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें कुश्ती की अंतिम पुरस्कार राशि 21000 रूपये रखी गई है।
श्री कुशला बाबा के मेले में होने वाले कार्यक्रम का समय
विशाल मेला 5 अक्टूबर 2017 प्रात: 08:15 बजे
विशाल भंडारा 5 अक्टूबर 2017 प्रात: 10:15 बजे
कुश्ती दंगल 5 अक्टूबर 2017 दोप. 01:15 बजे
जागरण 5 अक्टूबर 2017 रात्रि 09:15 बजे
मावा मिश्री खीर प्रसाद 5 अक्टूबर 2017 रात्रि 12:00 बजे
रात्रि जागरण में आने वाले कलाकार
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी 16 अक्टूबर 2016 को मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओ ने बाबा कुशला के मेले में काफी सहभागिता निभाई थी। इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा को इस मेले का आयोजन कुशलपुरा मावण्डा खुर्द ग्रामवासियों द्वारा करवाया जा रहा है।
श्री कुशला बाबा के मेले में होने वाले कार्यक्रम का समय
विशाल मेला 5 अक्टूबर 2017 प्रात: 08:15 बजे
विशाल भंडारा 5 अक्टूबर 2017 प्रात: 10:15 बजे
कुश्ती दंगल 5 अक्टूबर 2017 दोप. 01:15 बजे
जागरण 5 अक्टूबर 2017 रात्रि 09:15 बजे
मावा मिश्री खीर प्रसाद 5 अक्टूबर 2017 रात्रि 12:00 बजे
रात्रि जागरण में आने वाले कलाकार
बाबा कुशला धाम ग्राम कुशलपुरा मावण्डा खुर्द
Adress- श्री कुशला बाबा, ग्राम कुशलपुरा
मावण्डा खुर्द, नीमकाथाना