नीमकाथाना: ➀ गुरुवार शाम को इंडस्ट्रीयल एरिया सिरोही नदी के पास हुई टेंपो-बाइक भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए राहुल की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में राजू और रवि घायल हुए थे। तीनों घायलों को कपिल अस्पताल से रैफर कर दिया गया था। जिसमें राहुल की मौत हो गई और बाकि दोनों का इलाज चल रहा है।
➁ चौमूं-पुरोहितान निवासी सुरेश पुत्र बाबूलाल वाल्मीकि बाइक से अपने ससुराल गांवड़ी जा रहा था। अचानक किसी वाहन ने चला में बालाजी बस स्टैंड के पास पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई।
➂ कुरबड़ा में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक मालावाली निवासी मुकेश कुमार है। पुलिस के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। वह शराब का आदी भी था। घर से निकलने के बाद वह सीधा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर देर रात शराब के नशे में वह ट्रेन के आगे कूद गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सिरोही नदी के पास हुई टेंपो-बाइक भिड़ंत में घायल |
➂ कुरबड़ा में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक मालावाली निवासी मुकेश कुमार है। पुलिस के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। वह शराब का आदी भी था। घर से निकलने के बाद वह सीधा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर देर रात शराब के नशे में वह ट्रेन के आगे कूद गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।