J&K- जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने अपने निशाने पर पू्र्व सरपंच रसूल गनी को लिया है। जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जे एन्ड के पुलिस के मुताबिक पूर्व सरपंच गनी पेशे से शॉपकीपर थे और उन्होंने PDP ज्वाइन कर रखी थी। मंगलवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में अज्ञात आतंकियों ने उनको निशाना बनाते हुए पर गोलियां बरसाई।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार रसूल गनी को उनकी दुकान के पास ही गोली मारी गई। इसके तुरंत बाद उनको मट्टन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार रसूल गनी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था।
इससे पहले 27 सितंबर को लश्कर के आंतकियों ने बांदीपोरा में बीएसएफ में तैनात मोहम्मद रमजान पारे (33 वर्ष) के छुट्टी पर घर जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोहम्मद रमजान पारे बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर बारामुला में तैनात थे। उन्होंने 2011 में बीएसएफ ज्वाइन की थी।
source-google
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार रसूल गनी को उनकी दुकान के पास ही गोली मारी गई। इसके तुरंत बाद उनको मट्टन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार रसूल गनी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था।
इससे पहले 27 सितंबर को लश्कर के आंतकियों ने बांदीपोरा में बीएसएफ में तैनात मोहम्मद रमजान पारे (33 वर्ष) के छुट्टी पर घर जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोहम्मद रमजान पारे बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर बारामुला में तैनात थे। उन्होंने 2011 में बीएसएफ ज्वाइन की थी।