श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना ने सोमवार को एक मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी और जैश-ए-माेहम्मद के कमांडर उमर खालिद को मार गिराने में बड़ी कामयाबी हाशिल की है। खालिद पिछले हफ्ते बीएसएफ कैम्प पर हुए आतंकी हमले का सूत्रधार था।
उमर से बदला लेने के लिए वह पुलिस को उसके मूवमेंट की सूचना देने लगी। सोमवार को सूचना मिली तो सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। प्रेमिका के इनपुट पर पहले भी उमर के खिलाफ आॅपरेशन चलाया गया था, लेकिन तब वह बच निकला था। आंतकी उमर खालिद पुलिस की वोस्ट वांटेड सूची में था।
source- google
सुरक्षाबलों को उसके अड्डे की सूचना उसकी ही एक प्रेमिका ने दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार उमर इस इलाके में तक़रीबन 17 लड़कियों के संबंध में था। उनमें से एक गर्भवती हो गई। इसके बाद उमर ने उससे पल्ला झाड़ लिया। लड़की की बदनामी हुई और उसे पंजाब जाकर गर्भपात करवाना पड़ा।उमर से बदला लेने के लिए वह पुलिस को उसके मूवमेंट की सूचना देने लगी। सोमवार को सूचना मिली तो सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। प्रेमिका के इनपुट पर पहले भी उमर के खिलाफ आॅपरेशन चलाया गया था, लेकिन तब वह बच निकला था। आंतकी उमर खालिद पुलिस की वोस्ट वांटेड सूची में था।