Neem Ka Thana- राजकीय कपिल अस्पताल से जयपुर के लिए रैफर की गई गर्भवती महिला को पांच घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली। आखिर परिजनों ने परेशान होकर महिला को निजी एबुलेंस से जयपुर ले गए।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई है।
गोरधनपुरा निवासी विनोद जोशी सोमवार को अपनी पुत्रवधु आशा को प्रसव पीड़ा होने पर कपिल अस्पताल लाए थे। महिला चिकित्सक ने जांच के बाद स्थिति बिगड़ने पर जयपुर लिए रैफर कर दिया।
प्रसव पीड़ा झेल रही आशा को लेकर परिवार के लोग अस्पताल के गेट पर एबुलेंस का इंतजार करते रहे। ऑपरेटर व ड्राइवर भी कुछ देर और इंतजार करने का बहाना करते रहे।
सुबह करीब 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महिला प्रसव पीड़ा झेलती रही। महिला के साथ आये परिजनों ने दर्जनों बार ऑपरेटर एजेंसी व ड्राइवरों को फोन किया। विनोद जोशी ने मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई हैं।
पीएमओ डॉ.एलएन जाटोलिया ने कहा कि उनको मामले की जानकारी नहीं हैं। प्रसव पीड़िता को रैफर करने पर एबुलेंस सुविधा मिलनी चाहिए। इस मामले में देरी के कारणों की जांच की जाएगी।
source- google
मामले को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई है।
गोरधनपुरा निवासी विनोद जोशी सोमवार को अपनी पुत्रवधु आशा को प्रसव पीड़ा होने पर कपिल अस्पताल लाए थे। महिला चिकित्सक ने जांच के बाद स्थिति बिगड़ने पर जयपुर लिए रैफर कर दिया।
प्रसव पीड़ा झेल रही आशा को लेकर परिवार के लोग अस्पताल के गेट पर एबुलेंस का इंतजार करते रहे। ऑपरेटर व ड्राइवर भी कुछ देर और इंतजार करने का बहाना करते रहे।
सुबह करीब 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महिला प्रसव पीड़ा झेलती रही। महिला के साथ आये परिजनों ने दर्जनों बार ऑपरेटर एजेंसी व ड्राइवरों को फोन किया। विनोद जोशी ने मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई हैं।
पीएमओ डॉ.एलएन जाटोलिया ने कहा कि उनको मामले की जानकारी नहीं हैं। प्रसव पीड़िता को रैफर करने पर एबुलेंस सुविधा मिलनी चाहिए। इस मामले में देरी के कारणों की जांच की जाएगी।