Neek Ka Thana News- नीमकाथाना से दिल्ली मार्ग पर देर रात यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। अब राजस्थान रोडवेज ने सीकर-दिल्ली रुट पर देर रात के लिए रात्रिकालीन बस सेवा में एक और बस अतिरिक्त चला दी है।
सीकर से नीमकाथाना, कोटपूतली होते हुए दिल्ली जाने वाली नई रोडवेज बस का संचालन सोमवार (02/10/17) से शुरू हो गया है। अब तक केवल नागौर व फलौदी आगार द्वारा इस मार्ग पर रात्रिकालीन बसों का संचालन किया जा रहा था।
यह रहेगी बस की समय सारणी
बस रात्रि 10 बजे सीकर से रवाना होकर 11 बजे उदयपुरवाटी, 12.10 बजे नीमकाथाना, 1.40 बजे कोटपूतली और सुबह 5:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इसी तरह बस सुबह 11.30 बजे दिल्ली से रवाना होगी। दोपहर 3 बजे कोटपूतली, 4.30 बजे नीमकाथाना, 5.30 बजे उदयपुरवाटी और शाम 6.30 बजे सीकर पहुंचेगी।
इस मार्ग पर अब तक रात 9.15 बजे बाद रात 11.30 बजे तक रोडवेज बस का संचालन नहीं हो रहा था। ऐसी स्थिति में सीकर से दिल्ली मार्ग पर देर रात प्रस्थान करने वाले यात्रियों को बड़ी असुविधा हो रही थी।
नीमकाथाना तक देर रात तक लोकल बस स्टैंडों से आवागमन करने वाले को भी बस सुविधा मिलेगी। क्योंकि एक्सप्रेस गाड़ी का नीमकाथाना तक कई लोकल बस स्टैंडों पर भी ठहराव तय किया है।
अब नीमकाथाना की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर - नीमकाथाना न्यूज़.इन
source-google
सीकर से नीमकाथाना, कोटपूतली होते हुए दिल्ली जाने वाली नई रोडवेज बस का संचालन सोमवार (02/10/17) से शुरू हो गया है। अब तक केवल नागौर व फलौदी आगार द्वारा इस मार्ग पर रात्रिकालीन बसों का संचालन किया जा रहा था।
यह रहेगी बस की समय सारणी
बस रात्रि 10 बजे सीकर से रवाना होकर 11 बजे उदयपुरवाटी, 12.10 बजे नीमकाथाना, 1.40 बजे कोटपूतली और सुबह 5:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इसी तरह बस सुबह 11.30 बजे दिल्ली से रवाना होगी। दोपहर 3 बजे कोटपूतली, 4.30 बजे नीमकाथाना, 5.30 बजे उदयपुरवाटी और शाम 6.30 बजे सीकर पहुंचेगी।
इस मार्ग पर अब तक रात 9.15 बजे बाद रात 11.30 बजे तक रोडवेज बस का संचालन नहीं हो रहा था। ऐसी स्थिति में सीकर से दिल्ली मार्ग पर देर रात प्रस्थान करने वाले यात्रियों को बड़ी असुविधा हो रही थी।
नीमकाथाना तक देर रात तक लोकल बस स्टैंडों से आवागमन करने वाले को भी बस सुविधा मिलेगी। क्योंकि एक्सप्रेस गाड़ी का नीमकाथाना तक कई लोकल बस स्टैंडों पर भी ठहराव तय किया है।
अब नीमकाथाना की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर - नीमकाथाना न्यूज़.इन