नीमकाथाना में तंवरावाटी राजपूत समाज की विजय दशमी पर पहली बार विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गणपती नगर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों होती हुई प्रताप राजपूत छात्रावास पहुंची। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया।
राजपूत समाज शोभायात्रा में शामिल दर्जनों लोग हाथों में शांति पूर्वक शस्त्र लेकर चल रहे थे। यात्रा के दौरान डीजे पर गूंजते देश भक्ति से ओत- प्रोत गीतों पर युवक खूब थिरके। उन्होंने महाराणा प्रताप व शिवाजी महाराज के खूब जयकारे भी लगाए।
शोभायात्रा के संयोजक गजेन्द्रसिंह व वरुण प्रतासिंह महावा के मुताबिक शोभायात्रा में शामिल सभी लोग नारेहड़ा (कोटपूतली) में आयोजित दशहरा महोत्सव में भी शामिल हुए। यहां से करीब 100 से ज्यादा वाहन नारेहड़ा पहुंचे।
शोभायात्रा में विक्रमसिंह गांवड़ी पूर्व अध्यक्ष राजपूत सभा, नंदसिंह राठौड़, सरपंच मधुसुदन सिंह, जयरामसिंह डाबला, जयसिंह मंढोली, कैप्टन बहादुरसिंह गोरधनपुरा, हरीसिंह, बेरिशालसिंह, नगेन्द्रसिंह महावा, बंटी गांवड़ी, श्रीपालसिंह नाथा की नांगल, म्मेदसिंह टोडा, भुपेन्द्रसिंह गोपालगढ़, उ भाजपा नेता नरेन्द्रसिंह शेखावत, जयसिंह भगोठ, हरिसिंह शेखावत, उदयसिंह, ओम सिह, ओमवीर जीलो सहित कई लोग मौजूद रहे। इधर, शोभायात्रा में शामिल लोगों ने राजपूत छात्रावास में स्नेह भोज किया। गजेन्द्रसिंह ने आगन्तुकों का आभार जताया।
राजपूत समाज शोभायात्रा में शामिल दर्जनों लोग हाथों में शांति पूर्वक शस्त्र लेकर चल रहे थे। यात्रा के दौरान डीजे पर गूंजते देश भक्ति से ओत- प्रोत गीतों पर युवक खूब थिरके। उन्होंने महाराणा प्रताप व शिवाजी महाराज के खूब जयकारे भी लगाए।
शोभायात्रा के संयोजक गजेन्द्रसिंह व वरुण प्रतासिंह महावा के मुताबिक शोभायात्रा में शामिल सभी लोग नारेहड़ा (कोटपूतली) में आयोजित दशहरा महोत्सव में भी शामिल हुए। यहां से करीब 100 से ज्यादा वाहन नारेहड़ा पहुंचे।
शोभायात्रा में विक्रमसिंह गांवड़ी पूर्व अध्यक्ष राजपूत सभा, नंदसिंह राठौड़, सरपंच मधुसुदन सिंह, जयरामसिंह डाबला, जयसिंह मंढोली, कैप्टन बहादुरसिंह गोरधनपुरा, हरीसिंह, बेरिशालसिंह, नगेन्द्रसिंह महावा, बंटी गांवड़ी, श्रीपालसिंह नाथा की नांगल, म्मेदसिंह टोडा, भुपेन्द्रसिंह गोपालगढ़, उ भाजपा नेता नरेन्द्रसिंह शेखावत, जयसिंह भगोठ, हरिसिंह शेखावत, उदयसिंह, ओम सिह, ओमवीर जीलो सहित कई लोग मौजूद रहे। इधर, शोभायात्रा में शामिल लोगों ने राजपूत छात्रावास में स्नेह भोज किया। गजेन्द्रसिंह ने आगन्तुकों का आभार जताया।