नीमकाथाना: राजकीय SNKP पीजी कॉलेज में व्याख्याताओं के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर मीन सेना के कार्यकर्ताओं ने सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर को ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष अविनाश मीणा के मुताबिक कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विषय का व्याख्याता का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा हैं। पूरा सत्र समाप्त होने को हैं, लेकिन अभी तक छात्रों का कोर्स पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में छात्र अपने विषय को लेकर काफी चिंतित हैं।
बाजौर ने मीन सेना पदाधिकारियों व छात्रों को शीघ्र व्याख्याता की नियुक्ति कराने का भरोसा दिलाया। इसके लिए वो खुद उच्च शिक्षा मंत्री से मिले हैं। इस बाबत ज्ञापन देने वालों में संजीव मीणा, सचिन, रविन्द्र मीणा, आकाश वर्मा, राहुल चेतीवाल, राजूमीणा, हरिकिशन कनवा आदि लोग शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष अविनाश मीणा के मुताबिक कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विषय का व्याख्याता का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा हैं। पूरा सत्र समाप्त होने को हैं, लेकिन अभी तक छात्रों का कोर्स पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में छात्र अपने विषय को लेकर काफी चिंतित हैं।
बाजौर ने मीन सेना पदाधिकारियों व छात्रों को शीघ्र व्याख्याता की नियुक्ति कराने का भरोसा दिलाया। इसके लिए वो खुद उच्च शिक्षा मंत्री से मिले हैं। इस बाबत ज्ञापन देने वालों में संजीव मीणा, सचिन, रविन्द्र मीणा, आकाश वर्मा, राहुल चेतीवाल, राजूमीणा, हरिकिशन कनवा आदि लोग शामिल हुए।