खंडेला: भोजपुर बस स्टैंड के पास श्रीमाधोपुर खण्डेला मार्ग पर गुरुवार को रोडवेज की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सहायक उपनिरीक्षक धुकलसिंह के मुताबिक भोजपुर बस स्टैंड के निकट एक बाइक सवार खण्डेला से जयपुर की तरफ जा रही झुंझुनूं डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सलेदीपुरा निवासी रामपाल योगी पुत्र भागीरथ नाथ की गई है। शव को खण्डेला के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया तथा रोडवेज बस को जब्त कर लिया गया।
चला में डेंगू रोगी मिला, निजी अस्पताल में भर्ती
चला: कस्बे में एक डेंगू रोगी मिला है। चला निवासी किशन को दो दिन पहलेबुखार होने पर कपिल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए। जांच में वह डेंगू पॉजिटिव पाया गया। किशन का इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान सलेदीपुरा निवासी रामपाल योगी पुत्र भागीरथ नाथ की गई है। शव को खण्डेला के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया तथा रोडवेज बस को जब्त कर लिया गया।
चला में डेंगू रोगी मिला, निजी अस्पताल में भर्ती
चला: कस्बे में एक डेंगू रोगी मिला है। चला निवासी किशन को दो दिन पहलेबुखार होने पर कपिल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए। जांच में वह डेंगू पॉजिटिव पाया गया। किशन का इलाज चल रहा है।