नीमकाथाना: ग्राम महावा के बडिया मोड़ पर शुक्रवार को अवैध खनन व भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों ने सभा आयोजित की। अवैध खनन से हो रहा पॉल्यूशन, और ब्लास्टिंग के विरोध पर झूठे मामले दर्ज कराने पर सभा में चर्चा हुई।
औद्योगिक विस्तार के लिए महावा-भराला में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ अभियान पर चर्चाकी गई । पीयूसीएल के कैलाश मीणा ने कहा अवैध खनन कारोबारियों से मिलीभगत कर अधिकारी ग्रामीणों का दमन कर रहे हैं। इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वीरचक्र विजेता जयराम सिंह ने कहा कि बाहरी नेता इलाके की खनिज संपदा को लूट रहे हैं। उनके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
अध्यक्षता कर रहे साधुराम सैनी ने कहा कि प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के लिए किसी भी हाल में जमीन नहीं हड़पने देंगे।
सभा को मालाराम सरपंच, राजेश बाजिया, मदनलाल आड़तिया, राजाराम गुर्जर, महेश सैनी ने संबोधित किया। इस मौके पर सुरेश खटीक, भगवानसिंह, रोहिताश गुर्जर, राजेंद्र चावला, श्योपाल खटीक आदि नेसंबोधित किया। ग्रामीणों नेसभा केदौरान अवैध खनन व भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई का विरोध जारी रखनेका निर्णय किया।
औद्योगिक विस्तार के लिए महावा-भराला में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ अभियान पर चर्चाकी गई । पीयूसीएल के कैलाश मीणा ने कहा अवैध खनन कारोबारियों से मिलीभगत कर अधिकारी ग्रामीणों का दमन कर रहे हैं। इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वीरचक्र विजेता जयराम सिंह ने कहा कि बाहरी नेता इलाके की खनिज संपदा को लूट रहे हैं। उनके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
अध्यक्षता कर रहे साधुराम सैनी ने कहा कि प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के लिए किसी भी हाल में जमीन नहीं हड़पने देंगे।
सभा को मालाराम सरपंच, राजेश बाजिया, मदनलाल आड़तिया, राजाराम गुर्जर, महेश सैनी ने संबोधित किया। इस मौके पर सुरेश खटीक, भगवानसिंह, रोहिताश गुर्जर, राजेंद्र चावला, श्योपाल खटीक आदि नेसंबोधित किया। ग्रामीणों नेसभा केदौरान अवैध खनन व भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई का विरोध जारी रखनेका निर्णय किया।