नीमकाथाना: नई दिल्ली में चल रही 37 वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में सोमवार को सीकर के महावीरसिंह शेखावत ने सिल्वर मैडल हासिल किया है।
महावीरसिंह ने .22 स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में 565/600 का स्कोर बनाया। स्पर्धा में हरियाणा के विजय कुमार ने 569/600 पोइंट हासिल कर गोल्ड जीता। वहीं समरेश जंग ने 557/600 तीसरे स्थान पर रहें।
निशानेबाजी की स्पर्धा 2 से 9 नवंबर तक डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज पर चल रही है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल शूटर व कॉमनवेल्थ में गोल्ड मैडल हासिल करने वाले महावीरसिंह कासली (सीकर) के रहने वाले है।
इन्होंने इंटरनेशनल व नेशनल स्पर्धाओं में दर्जनों मैडल जीते है। वे वर्तमान में जयपुर स्थित जगतपुरा शूटिंग रेंज पर युवाओं को निशानेबाजी के गुर सिखा रहे है। इनका बेटा व बेटी भी शूटर है।
महावीरसिंह ने .22 स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में 565/600 का स्कोर बनाया। स्पर्धा में हरियाणा के विजय कुमार ने 569/600 पोइंट हासिल कर गोल्ड जीता। वहीं समरेश जंग ने 557/600 तीसरे स्थान पर रहें।
निशानेबाजी की स्पर्धा 2 से 9 नवंबर तक डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज पर चल रही है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल शूटर व कॉमनवेल्थ में गोल्ड मैडल हासिल करने वाले महावीरसिंह कासली (सीकर) के रहने वाले है।
इन्होंने इंटरनेशनल व नेशनल स्पर्धाओं में दर्जनों मैडल जीते है। वे वर्तमान में जयपुर स्थित जगतपुरा शूटिंग रेंज पर युवाओं को निशानेबाजी के गुर सिखा रहे है। इनका बेटा व बेटी भी शूटर है।