निमोद: खनन को लेकर विरोध, अोवरलोडिंग डंपर बंद करवाने की मांग
नीम का थाना निमोद: ग्राम जगतसिंह नगर व बीरवाला में हो रहे चेजा पत्थर के खनन को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को विराेध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां अवैध खनन किया जा रहा है।
इस मामले में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। उसमें बताया गया है कि खनन के चलते इधर से ओवरलोडिंग वाहन गुजरते हैं। इससे लोग परेशान हैं। डंपर से काफी प्रदूषण फैल रहा है। चालक भी शराब के नशे में गाड़ी चलाते है। इससे कई बार दुघर्टना होती है।
लोगों ने इधर से गुजरने वाले वाहनों को बंद करवाने की मांग की है। रविवार को भी एक मकान की चारदीवारी में पत्थरों से भरा ट्रक टकरा गया। इससे लोग गुस्सा हाे गए।
ज्ञापन देने वालों में गांवड़ी सरपंच श्रवण सैनी, शंकरसिंह, श्योपाल सैनी, धोलाराम, पवनसिंह, मुकेश, प्रकाश सैनी, रोहिताश, अर्जुन राम सैनी सहित कई लोग शामिल थे।
नीम का थाना निमोद: ग्राम जगतसिंह नगर व बीरवाला में हो रहे चेजा पत्थर के खनन को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को विराेध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां अवैध खनन किया जा रहा है।
इस मामले में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। उसमें बताया गया है कि खनन के चलते इधर से ओवरलोडिंग वाहन गुजरते हैं। इससे लोग परेशान हैं। डंपर से काफी प्रदूषण फैल रहा है। चालक भी शराब के नशे में गाड़ी चलाते है। इससे कई बार दुघर्टना होती है।
लोगों ने इधर से गुजरने वाले वाहनों को बंद करवाने की मांग की है। रविवार को भी एक मकान की चारदीवारी में पत्थरों से भरा ट्रक टकरा गया। इससे लोग गुस्सा हाे गए।
ज्ञापन देने वालों में गांवड़ी सरपंच श्रवण सैनी, शंकरसिंह, श्योपाल सैनी, धोलाराम, पवनसिंह, मुकेश, प्रकाश सैनी, रोहिताश, अर्जुन राम सैनी सहित कई लोग शामिल थे।