नीमकाथाना: उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह ने शुक्रवार को जयपुर-फुलेरा- रेवाड़ी रूट पर रेलवे स्टेशनों का विंडों ट्रेलिंग निरीक्षण किया। वे गाड़ी नंबर 19708 से जयपुर-फुलेरा पहुंचे। यहां से गाड़ी नंबर 59719 से फुलेरा-रेवाड़ी से नीमकाथाना होते हुए निकले। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक टीपी सिंह ने ट्रैक, सिग्नल, दूरसंचार, विद्युत लाइन आदि देखी।
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान नीमकाथाना स्टेशन पर महाप्रबंधक टीपी सिंह का रेलवे सलाहकार समिति व व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। समिति सदस्यों ने फुलेरा-रेवाड़ी (नीमकाथाना-आरपीसी सेक्शन) रूट पर रेलों के सुचारु संचालन एवं विस्तार की मांग पर ज्ञापन दिया।
चौथमल गर्ग ने बताया कि जनशताब्दी (होली-डे) अजमेर-दिल्ली केंट सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 09627 व 09628 को पिछले माह बंद कर दिया गया। यात्री भार को देखते हुए इस ट्रेन को नियमित रूप से शुरू करवाया जाए। चंडीगढ़-बांद्रा व सराय रोहिल्ला- बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेनों को नियमित किया जाए, इन ट्रेनों में रसोईयान की सुविधा दी जाए। अजमेर सेहरिद्वार के बीच रींगस-नीमकाथाना आरपीसी सेक्शन में सवारी गाड़ी चलाई जाए।
नीमकाथाना स्टेशन पर बने आरओबी पर वृद्ध एवं दिव्यांगों के लिए रैंप बनाने, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस एवं साधारण ट्रेनों में यात्री भार को देखते हुए ठहराव पांच मिनट करने की मांग रखी गई। नीमकाथाना स्टेशन पर कोच इंडीकेटर की व्यवस्था कराने, कोलकाता, मुंबई, गुवाहाटी व हरिद्वार के लिए लंबी दूरी की सवारी गाड़ियां चलाने की मांग रखी गई।
चेतक एक्सप्रेस सहित देरी से चलने वाली ट्रेनों को समय पर चलाने की मांग रखी गई। ज्ञापन देनेवालों में रविशंकर, मक्खनलाल, चौथमल गर्ग, एडवोकेट मनीराम जाखड़, डॉ. जवाहरसिंह, दिनेश यादव, निहालसिंह, प्रभुदयाल, मालाराम आदि लोग शामिल हुए।
विधि एवं मानवाधिकार कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट मनीराम जाखड़ केनेतृत्व में ग्रामीणों एवं रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों ने उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह को ज्ञापन देकर गोड़ावास रेलवे फाटक पर अंडरपास की जगह आरओबी बनाने एवं रेलवे फाटक 76 पर निर्माणाधीन आरओबी को नयाबास रोड से जोड़ने की मांग रखी गई।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच डॉ. जवाहरसिंह, जयनारायण चाहर, प्रहलाद जाखड़, सुनील शर्मा, मक्खनलाल अग्रवाल, मानसिंह, सूबेदार मेजर रामसिंह राठी आदि लोग शामिल हुए।
चौथमल गर्ग ने बताया कि जनशताब्दी (होली-डे) अजमेर-दिल्ली केंट सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 09627 व 09628 को पिछले माह बंद कर दिया गया। यात्री भार को देखते हुए इस ट्रेन को नियमित रूप से शुरू करवाया जाए। चंडीगढ़-बांद्रा व सराय रोहिल्ला- बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेनों को नियमित किया जाए, इन ट्रेनों में रसोईयान की सुविधा दी जाए। अजमेर सेहरिद्वार के बीच रींगस-नीमकाथाना आरपीसी सेक्शन में सवारी गाड़ी चलाई जाए।
नीमकाथाना स्टेशन पर बने आरओबी पर वृद्ध एवं दिव्यांगों के लिए रैंप बनाने, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस एवं साधारण ट्रेनों में यात्री भार को देखते हुए ठहराव पांच मिनट करने की मांग रखी गई। नीमकाथाना स्टेशन पर कोच इंडीकेटर की व्यवस्था कराने, कोलकाता, मुंबई, गुवाहाटी व हरिद्वार के लिए लंबी दूरी की सवारी गाड़ियां चलाने की मांग रखी गई।
चेतक एक्सप्रेस सहित देरी से चलने वाली ट्रेनों को समय पर चलाने की मांग रखी गई। ज्ञापन देनेवालों में रविशंकर, मक्खनलाल, चौथमल गर्ग, एडवोकेट मनीराम जाखड़, डॉ. जवाहरसिंह, दिनेश यादव, निहालसिंह, प्रभुदयाल, मालाराम आदि लोग शामिल हुए।
विधि एवं मानवाधिकार कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट मनीराम जाखड़ केनेतृत्व में ग्रामीणों एवं रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों ने उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक टीपी सिंह को ज्ञापन देकर गोड़ावास रेलवे फाटक पर अंडरपास की जगह आरओबी बनाने एवं रेलवे फाटक 76 पर निर्माणाधीन आरओबी को नयाबास रोड से जोड़ने की मांग रखी गई।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच डॉ. जवाहरसिंह, जयनारायण चाहर, प्रहलाद जाखड़, सुनील शर्मा, मक्खनलाल अग्रवाल, मानसिंह, सूबेदार मेजर रामसिंह राठी आदि लोग शामिल हुए।