पाटन: करीब पांच माह पहले मोठूका नदि में पुलिस जवानों से मारपीट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो जनों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी महेन्द्र मीना के मुताबिक जून में पुलिसकर्मी सुनील, मुखराम अपने दो अन्य साथियों के साथ मोठूका में किसी मामले में आरोपी की तलाश में गए थे।
सूचना थी कि आरोपी नदि मे छुपा हुआ है। इस पर पुलिस जवानों ने नदि में तलाशी शुरू की तो वहां बैठे नौ जनों ने पुलिस जवानों से मारपीट कर दी और कागजात फाड़ दिए थे। वारदात में कांस्टेबल सुनील कुमार को गंभीर चोटें भी आई थी।
इस पर मंगलवार को पुलिस ने कोठी की ढाणी तन दलपतपुरा निवासी महेन्द्र उर्फ भीम सिंह को गिरफ्तार किया। उसपर कोटपूतली के पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना के बेटे पर गोलियां चलाने का भी आरोप हैं। वहीं सुंदरपुरा कोटपूतली निवासी यादराम गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया है।
Source- Google
थानाधिकारी महेन्द्र मीना के मुताबिक जून में पुलिसकर्मी सुनील, मुखराम अपने दो अन्य साथियों के साथ मोठूका में किसी मामले में आरोपी की तलाश में गए थे।
सूचना थी कि आरोपी नदि मे छुपा हुआ है। इस पर पुलिस जवानों ने नदि में तलाशी शुरू की तो वहां बैठे नौ जनों ने पुलिस जवानों से मारपीट कर दी और कागजात फाड़ दिए थे। वारदात में कांस्टेबल सुनील कुमार को गंभीर चोटें भी आई थी।
इस पर मंगलवार को पुलिस ने कोठी की ढाणी तन दलपतपुरा निवासी महेन्द्र उर्फ भीम सिंह को गिरफ्तार किया। उसपर कोटपूतली के पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना के बेटे पर गोलियां चलाने का भी आरोप हैं। वहीं सुंदरपुरा कोटपूतली निवासी यादराम गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया है।