नीमकाथाना: सांसद आदर्श गांव चला में शुक्रवार को सांसद सुमेधानंद सरस्वती व सैनिक कल्याण बोर्डअध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर नेगौरव पथ का शिलान्यास किया। भाजपा नेता गोपाल सैनी ने बताया सुभाष मिठारवाल की अध्यक्षता में 80 लाख की लागत से बनने वाले गौरव पथ का शिलान्यास हुआ।
इस दौरान सांसद नेकहा कि विकास कार्यों मेंकमी नहीं आएगी। ज्योतिबानगर व बाग पथ नगर में डामरीकरण सड़कों की घोषणा की तथा कस्बे को जल्द ही वाई फाई से जोड़ा जाएगा। तीन लाख की लागत से चार बड़ी एलईडी लाइट लगेगी, जो गांव काे चारों हिस्सों को रोशन करेगी।
क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनों की समस्या से अवगत कराया तो सांसद ने कहा कि समस्या जल्द ही दूर होगी। सोमवार से होलीडे व शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रोज नीमकाथाना से चलेगी, उन्हें शुरू करा दिया गया है। अगले हफ्ते गांव में सवा तीन करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, जिला परिषद सदस्य मोटूकृष्णियां, भाजपा नेता बनवारीलाल काजला, सरपंच बीरबल काजला, नेकीराम आर्य, विकास यादव, गजानंद जांगिड़ आदि मौजूद रहे।
इस दौरान सांसद नेकहा कि विकास कार्यों मेंकमी नहीं आएगी। ज्योतिबानगर व बाग पथ नगर में डामरीकरण सड़कों की घोषणा की तथा कस्बे को जल्द ही वाई फाई से जोड़ा जाएगा। तीन लाख की लागत से चार बड़ी एलईडी लाइट लगेगी, जो गांव काे चारों हिस्सों को रोशन करेगी।
क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनों की समस्या से अवगत कराया तो सांसद ने कहा कि समस्या जल्द ही दूर होगी। सोमवार से होलीडे व शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रोज नीमकाथाना से चलेगी, उन्हें शुरू करा दिया गया है। अगले हफ्ते गांव में सवा तीन करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, जिला परिषद सदस्य मोटूकृष्णियां, भाजपा नेता बनवारीलाल काजला, सरपंच बीरबल काजला, नेकीराम आर्य, विकास यादव, गजानंद जांगिड़ आदि मौजूद रहे।