सिरोही - कस्बे मे बस स्टेण्ड पर स्थित पृथ्वीराजजी के मंदिर मे नीमकाथाना के शर्मा हांस्पिटल व सिरोही के जयप्रकाश कस्बा के संयुक्त तत्वाधान मे विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर मे डां. अल्का विजय स्त्री रोग विशेाज्ञ, डां. एन एस राठौड कान, नाक, गला रोग विशेाज्ञ, डां. मानवेन्द्र सिंह फिजिशियन ने अपनी सेवाए दी।
निशुल्क शिविर मंगलवार की सुबह 10 बजे शुरू हुआ जो दोपहर को 2 बजे तक चला जिसमे 556 मरीजो ने अपना ईलाज करवाया । शिविर मे सुबह से ही मरीजो की भीड लगी रही । डांक्टरो ने मरीजो का ईलाज कर शिविर मे निशुल्क दवा वितरण की गयी ।
शिविर मे सरपंच प्रतिनिधि बनवारी लाल यादव, पूर्व सरपंच जयदयाल शर्मा, भूतपूर्व सरपंच बंशीधर टेलर , उपसरपंच कबीर खां, भूतपूर्व प्रधान भगवान सहाय कस्बा, छोटूराम यादव, एड. राजेश काजला ,राजेन्द्र गैनण , विजय सैन, सुल्तान लाम्बा, मनीराम लाम्बा, विजेन्द्र्र चाहर, शीशराम सेवग, जितेन्द्र मीणा, मुकेश कुमावत, विनोद सेवग, सतपाल थेैबड़ आदि संयोजककर्त्ता उपस्थित रहे।
शिविर मे नरसिंग स्टाफ सुनिल यादव व दीपक बोराण ने अपनी सेवाए दी ।
निशुल्क चिकित्सा शिविर मे डां. अल्का विजय स्त्री रोग विशेाज्ञ, डां. एन एस राठौड कान, नाक, गला रोग विशेाज्ञ, डां. मानवेन्द्र सिंह फिजिशियन ने अपनी सेवाए दी।
निशुल्क शिविर मंगलवार की सुबह 10 बजे शुरू हुआ जो दोपहर को 2 बजे तक चला जिसमे 556 मरीजो ने अपना ईलाज करवाया । शिविर मे सुबह से ही मरीजो की भीड लगी रही । डांक्टरो ने मरीजो का ईलाज कर शिविर मे निशुल्क दवा वितरण की गयी ।
शिविर मे सरपंच प्रतिनिधि बनवारी लाल यादव, पूर्व सरपंच जयदयाल शर्मा, भूतपूर्व सरपंच बंशीधर टेलर , उपसरपंच कबीर खां, भूतपूर्व प्रधान भगवान सहाय कस्बा, छोटूराम यादव, एड. राजेश काजला ,राजेन्द्र गैनण , विजय सैन, सुल्तान लाम्बा, मनीराम लाम्बा, विजेन्द्र्र चाहर, शीशराम सेवग, जितेन्द्र मीणा, मुकेश कुमावत, विनोद सेवग, सतपाल थेैबड़ आदि संयोजककर्त्ता उपस्थित रहे।
शिविर मे नरसिंग स्टाफ सुनिल यादव व दीपक बोराण ने अपनी सेवाए दी ।