नीमकाथाना न्यूज़- महावा में खनन व बलास्टिंग को वैधानिक बताते हुए खान संचालक व ग्रामीणों ने एसडीएम जेपी गौड़ व माइनिंग अधिकारी अनिल गुप्ता को कलेक्टर के नाम ज्ञापन साैंपा।
उसमें बताया गया है कि महावा में त्रिमूर्ति माइंस के नाम चार खाने स्वीकृत हैं, लेकिन कुछ लोग परेशान कर रहे हैं, जबकि खान के समीप 300 मीटर दायरे में कोई मकान नहीं है।
नियमानुसार ब्लास्टिंग की जा रही है। इन खानों में से दो खानो की डीप हॉल ब्लास्टिंग की स्वीकृति खान सुरक्षा महा निदेशालय द्वारा दी गई थी, लेकिन यहां के कुछ लोग खान के मजदूरों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अपशब्द भी कहते हैं।
ज्ञापन में एक शिक्षक द्वारा सिवायचक जमीन पर बिना अनुमति के स्कूल चलाने का आरोप भी लगाया गया है। मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं खनन कार्य सुचारु चल सके, इसके लिए असामाजिक तत्वों को पाबंद करने की मांग की है।
उसमें बताया गया है कि महावा में त्रिमूर्ति माइंस के नाम चार खाने स्वीकृत हैं, लेकिन कुछ लोग परेशान कर रहे हैं, जबकि खान के समीप 300 मीटर दायरे में कोई मकान नहीं है।
नियमानुसार ब्लास्टिंग की जा रही है। इन खानों में से दो खानो की डीप हॉल ब्लास्टिंग की स्वीकृति खान सुरक्षा महा निदेशालय द्वारा दी गई थी, लेकिन यहां के कुछ लोग खान के मजदूरों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अपशब्द भी कहते हैं।
ज्ञापन में एक शिक्षक द्वारा सिवायचक जमीन पर बिना अनुमति के स्कूल चलाने का आरोप भी लगाया गया है। मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं खनन कार्य सुचारु चल सके, इसके लिए असामाजिक तत्वों को पाबंद करने की मांग की है।