नीमकाथाना पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान के दौरान पालिका टीम ने कपिल मंडी में दुकानों से थैलियां जब्ती की कार्रवाई की तो विवाद हो गया। व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। सब्जी मंडी के पास घासीलाल अग्रवाल की फर्म पर पॉलिथीन जब्ती को लेकर पालिका दस्ते के साथ धक्का-मुक्की हुई।
मारपीट में चालान बुक फट गई। इसे लेकर एईएन सुनील यादव की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस में किशनलाल व सत्यनारायण सहित 10-15 लोगों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने व एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। ईओ सलीम खान ने बताया कि वह छुट्टी पर थे।
विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर एईएन सुनील यादव के निर्देशन में पालिका दस्ते ने बाजार में पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई शुरू की थी। व्यापारियों नेविरोध कर दस्ते में शमिल कार्मिकों व अधिकारियों के साथ अभद्रता की।
टीम में कार्यवाहक सफाई निरीक्षक गोपाल सिंह शेखावत, हल्का जमादार, पालिका कार्मिक व सफाई दस्ते की टीम शामिल थी। व्यापारियों ने भी कार्रवाई पर नाराजगी जताई है।
मारपीट में चालान बुक फट गई। इसे लेकर एईएन सुनील यादव की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस में किशनलाल व सत्यनारायण सहित 10-15 लोगों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने व एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। ईओ सलीम खान ने बताया कि वह छुट्टी पर थे।
विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर एईएन सुनील यादव के निर्देशन में पालिका दस्ते ने बाजार में पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई शुरू की थी। व्यापारियों नेविरोध कर दस्ते में शमिल कार्मिकों व अधिकारियों के साथ अभद्रता की।
टीम में कार्यवाहक सफाई निरीक्षक गोपाल सिंह शेखावत, हल्का जमादार, पालिका कार्मिक व सफाई दस्ते की टीम शामिल थी। व्यापारियों ने भी कार्रवाई पर नाराजगी जताई है।