नीमकाथाना का मामला, रविवार को बिल जमा कराने के आश्वासन पर जोड़ा कनेक्शन
नीमकथाना न्यूज़- रेलवे स्टेशन का बिजली बिल जमा नहीं करवाने पर शनिवार को निगम ने कनेक्शन काट दिया। इससे फुलेरा- रेवाड़ी पैसेंजर के यात्रियाें को परेशानी हुई। सुबह साढ़े 11 बजे कनेक्शन काटा गया।
डीअारएम कार्यालय के अधिकारियों ने रविवार को ऑनलाइन बिल जमा करवाने की कही। ऐसे में रात साढ़े आठ बजे कनेक्शन जोड़ा गया। पूरे दिन स्टेशन से संबंधित कार्य जरनेटर से संचालित हुआ।
निगम के जेईएन अक्षयसिंह तोमर ने बताया कि 2.83 लाख रुपए के बिल बाकी हैं। कई बार अवगत करवाने पर भी बिल जमा नहीं करवाया गया। इसके चलते कनेक्शन काटा गया। मामले में स्टेशन मास्टर रामस्वरूप मीणा का कहना है कि बिल सीधे डीआरएम कार्यालय जाता है। वहां से जमा नहीं हुआ।
नीमकथाना न्यूज़- रेलवे स्टेशन का बिजली बिल जमा नहीं करवाने पर शनिवार को निगम ने कनेक्शन काट दिया। इससे फुलेरा- रेवाड़ी पैसेंजर के यात्रियाें को परेशानी हुई। सुबह साढ़े 11 बजे कनेक्शन काटा गया।
डीअारएम कार्यालय के अधिकारियों ने रविवार को ऑनलाइन बिल जमा करवाने की कही। ऐसे में रात साढ़े आठ बजे कनेक्शन जोड़ा गया। पूरे दिन स्टेशन से संबंधित कार्य जरनेटर से संचालित हुआ।
निगम के जेईएन अक्षयसिंह तोमर ने बताया कि 2.83 लाख रुपए के बिल बाकी हैं। कई बार अवगत करवाने पर भी बिल जमा नहीं करवाया गया। इसके चलते कनेक्शन काटा गया। मामले में स्टेशन मास्टर रामस्वरूप मीणा का कहना है कि बिल सीधे डीआरएम कार्यालय जाता है। वहां से जमा नहीं हुआ।