अब आवेदनकर्ता को मिला 25 दिसंबर तक फॉर्म भरने का मौका, शेखावाटी में167 पदों पर होगी भर्ती
जॉब अलर्ट: पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को दुबारा बढ़ा दिया गया है। अब आवेदन 25 दिसंबर तक हो सकेंगे।
महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय संजीव नार्जरी ने बताया कि पहले आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर तक थी, जिसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया था।
सीकर में 49 में से 21 पद एसटी के लिए आरक्षित है। अन्य में 13 पद एससी, 10 पद ओबीसी व 5 पद सामान्य के लिए है। चूरू में 69 में से 24 पद एसटी, 16 पद एससी, 14 पद ओबीसी व 15 पद सामान्य कोटे के है।
सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में 167 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें सीकर में कांस्टेबल के 49, झुंझुनूं में 49 व चूरू में 69 पदों पर भर्ती होगी।
तीनों जिलो में कांस्टेबल चालक के पद पर भर्ती नहीं हो रही है। झुंझुनूं में सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद नहीं है। 49 में से 25 पद एसटी के लिए आरक्षित है। 17 पद एससी व 7 पद ओबीसी के लिए आरक्षित है।
अभ्यर्थी राजकॉम इनफो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित ई मित्र, कियोस्क, जन सुविधा केंद्र एवं विभाग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र भर सकते है।
जॉब अलर्ट: पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को दुबारा बढ़ा दिया गया है। अब आवेदन 25 दिसंबर तक हो सकेंगे।
महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय संजीव नार्जरी ने बताया कि पहले आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर तक थी, जिसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया था।
सीकर में 49 में से 21 पद एसटी के लिए आरक्षित है। अन्य में 13 पद एससी, 10 पद ओबीसी व 5 पद सामान्य के लिए है। चूरू में 69 में से 24 पद एसटी, 16 पद एससी, 14 पद ओबीसी व 15 पद सामान्य कोटे के है।
सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में 167 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें सीकर में कांस्टेबल के 49, झुंझुनूं में 49 व चूरू में 69 पदों पर भर्ती होगी।
तीनों जिलो में कांस्टेबल चालक के पद पर भर्ती नहीं हो रही है। झुंझुनूं में सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद नहीं है। 49 में से 25 पद एसटी के लिए आरक्षित है। 17 पद एससी व 7 पद ओबीसी के लिए आरक्षित है।
अभ्यर्थी राजकॉम इनफो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित ई मित्र, कियोस्क, जन सुविधा केंद्र एवं विभाग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र भर सकते है।