नीमकाथाना न्यूज़- नगर पालिका द्वारा लिया गए शहीदों के लिए अपमानजनक फैसले से लोगों में रोष है। शहीद भगत सिंह विचार मंच ने नपा के इस अपमानजनक प्रस्ताव को लेकर "शहीदों का अपमान वर्ष" मना कर 2017 को अलविदा कहा।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलवीर खैरवा के नेतृत्व में युवाओं ने शहीद भगत सिंह चौक (खेतड़ी मोड़) पर सिर झुका कर व कैंडल जलाकर शहीदो को नमन किया।
बाद में नपा में पारित प्रस्ताव नारेबाजी की नगरपालिका चैयर मैन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। नपा बोर्ड में बहुमत से हुए शहीद प्रतिमा व नामकरण के निर्णय से आमजन में नाराजगी है। लोगों ने इसे शहीदों का अपमान बताया।
खेतड़ी मोड़ पर नपा के प्रस्ताव के खिलाफ किये गए इस प्रदर्शन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलवीर खैरवा, सुरेश खैरवा,रोहित जाखड़,सुरेश गुर्जर,राकेश नटवाडिया,संदीप यादव, चेतन शर्मा,राजेश बाजिया,आदि शामिल हुए।