अजीतगढ़ - अजीतगढ़-श्रीमाधोपुर स्टेट
हाईवे स्थित ग्राम पंचायत दिवराला के
सामने एक ट्रोला चालक को अलसुबह
नींद की झपकी आने से दो हाई टेंशन
बिजली पोल तोड़कर शहीद स्मारक की
दीवार में घुस गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजली निगम ने ट्रोला चालक से नुकसान की भरपाई करके बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी। जानकारी अनुसार दिवराला ग्राम पंचायत के सामने शहीद स्मारक बना हुआ है।
बुधवार सुबह करीबन 6 बजे सिकन्दरा से बीकानेर जा रहे एक ट्रोला चालक अलवर निवासी इरशाद को अचानक नींद की झपकी आ गई। जिससे ट्रोला अनियंत्रित होकर हाई टेंशन बिजली के दो पोल तोड़कर शहीद स्मारक के पास की दीवार में घुस गया।
अचानक पोल टूटने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दिवराला जेईएन अंकुर शर्मा एवं कार्मिकों ने ट्रोला चालक से निगम के हुए नुकसान की भरपाई करके तत्काल पोल समेत अन्य आपूर्ति व्यवस्था सुचारू कर दी। इसके बाद ही मौके से ट्रोला जा सका।
सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजली निगम ने ट्रोला चालक से नुकसान की भरपाई करके बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी। जानकारी अनुसार दिवराला ग्राम पंचायत के सामने शहीद स्मारक बना हुआ है।
बुधवार सुबह करीबन 6 बजे सिकन्दरा से बीकानेर जा रहे एक ट्रोला चालक अलवर निवासी इरशाद को अचानक नींद की झपकी आ गई। जिससे ट्रोला अनियंत्रित होकर हाई टेंशन बिजली के दो पोल तोड़कर शहीद स्मारक के पास की दीवार में घुस गया।
अचानक पोल टूटने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दिवराला जेईएन अंकुर शर्मा एवं कार्मिकों ने ट्रोला चालक से निगम के हुए नुकसान की भरपाई करके तत्काल पोल समेत अन्य आपूर्ति व्यवस्था सुचारू कर दी। इसके बाद ही मौके से ट्रोला जा सका।