पुनर्गठित शहरी पेयजल योजना : अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान, पहले दिन 13 हजार का जुर्माना वसूला
Neemkathana News- 32 करोड़ की पुनर्गठित शहरी पेयजल योजना के तहत जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग ने शहर को पांच जोन में बांटकर जल सप्लाई व सुधार कार्यों के लिए कार्यक्रम घोषित किया है।
अधिशाषी अभियंता मदनलाल मीणा नेबताया कि सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर व अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर जलापूर्ति व्यवस्था के लिए कार्रवाई शुरू की गई है।
शहर में जोनवार शिविर लगाए जाएंगें। इनमें नए जल कनेक्शन स्थापित करने, नलों पर टूटियां बदलवाने, अवैध जल संबंध हटाने व अवैध बूस्टर बंद कराने, बकाया वसूली, पाइपलाइनों में लीकेज सुधार व चिन्हीकरण कर दुरूस्त कराने की कार्रवाई की जाएगी।
तीन महिनों तक शहर में पेयजल योजना के तहत अधिकारी व कार्मिक निगरानी रखेंगें। सहायक अभियंता सतवीर यादव शिविर प्रभारी रहेंगे।
योजना के तहत विभागीय स्तर पर जल कनेक्शन शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई है। जोनवार पेयजल सप्लाई में सुधार भी हुआ है।
इन स्थानों पर लगेंगे शिविर-शहर में पेयजल योजना के लिए जोन
दो कॉलोनियों में 4 अवैध कनेक्शन पकड़े, 13 हजार जुर्माना वसूला-
पीएचईडी की टीम ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। जिससे पुनर्गठित पेयजल योजना का पानी लोगों तक पहुंचाया जा सके।
एईएन सत्यवीर यादव व जेईएन नीतू सैनी की टीम ने इंटरनेशनल कॉलोनी व पंचायत समिति के पीछे कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए 3 अवैध कनेक्शन पकड़े। वर्मा कॉलोनी में एक अवैध कनेक्शन पकड़ा।
चारों से 12 हजार 564 रुपए वसूले गए। इन जल कनेक्शनों पर मोटर पंप व हैंडपंप लगे हुए थे। हैंडपंप लगा होने पर 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। टीम ने सोमवार को पहले दिन 13 हजार रुपए जुर्माना वसूला।
Neemkathana News- 32 करोड़ की पुनर्गठित शहरी पेयजल योजना के तहत जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग ने शहर को पांच जोन में बांटकर जल सप्लाई व सुधार कार्यों के लिए कार्यक्रम घोषित किया है।
अधिशाषी अभियंता मदनलाल मीणा नेबताया कि सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर व अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर जलापूर्ति व्यवस्था के लिए कार्रवाई शुरू की गई है।
शहर में जोनवार शिविर लगाए जाएंगें। इनमें नए जल कनेक्शन स्थापित करने, नलों पर टूटियां बदलवाने, अवैध जल संबंध हटाने व अवैध बूस्टर बंद कराने, बकाया वसूली, पाइपलाइनों में लीकेज सुधार व चिन्हीकरण कर दुरूस्त कराने की कार्रवाई की जाएगी।
तीन महिनों तक शहर में पेयजल योजना के तहत अधिकारी व कार्मिक निगरानी रखेंगें। सहायक अभियंता सतवीर यादव शिविर प्रभारी रहेंगे।
योजना के तहत विभागीय स्तर पर जल कनेक्शन शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई है। जोनवार पेयजल सप्लाई में सुधार भी हुआ है।
इन स्थानों पर लगेंगे शिविर-शहर में पेयजल योजना के लिए जोन
- 3 में 2 जनवरी को सब्जी मंडी एवं 3 जनवरी को मोदी बाग में मनुहार गार्डन के पास शिविर लगाया जाएगा।
- जोन-2 में 5 जनवरी को पथवारी मोहल्ला में ओएचएसआर के पास।
- 6 जनवरी को रावजी मोहल्ला में ओपन वैल के पास।
- 7 जनवरी को भूदोली रोड गरीबनाथ मंदिर के पास शिविर लगाया जाएगा।
- जोन-1 में 9 जनवरी को पुलिस थाने के पास।
- 10 जनवरी को रेलवेफाटक 76 के पास शिविर लगेगा।
- जोन-4 में 12 जनवरी को छोटी जमात ओपनवैल के पास।
- 13 जनवरी को बालाजी मंदिर पर बड़ी जमात।
- 15 जनवरी को श्रीकिशन मोदी की हवेली के पास शिविर लगाया जाएगा।
- जोन- 5 में 17 जनवरी को सुभाष मंडी में गायत्री मंदिर।
- 18 जनवरी को कपिल अस्पताल के पास धर्मकांटा की तरफ शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में कनिष्ठ अभियंता नीतू सैनी, गोपाल सिंह, राजकुमार जोशी, विनोद शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, रामधन सैनी, चौथमल सैनी व जयराम गुर्जर को लगाया गया है।
पीएचईडी की टीम ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। जिससे पुनर्गठित पेयजल योजना का पानी लोगों तक पहुंचाया जा सके।
एईएन सत्यवीर यादव व जेईएन नीतू सैनी की टीम ने इंटरनेशनल कॉलोनी व पंचायत समिति के पीछे कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए 3 अवैध कनेक्शन पकड़े। वर्मा कॉलोनी में एक अवैध कनेक्शन पकड़ा।
चारों से 12 हजार 564 रुपए वसूले गए। इन जल कनेक्शनों पर मोटर पंप व हैंडपंप लगे हुए थे। हैंडपंप लगा होने पर 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। टीम ने सोमवार को पहले दिन 13 हजार रुपए जुर्माना वसूला।